रामनगर: प्रदेश के पर्वतीय अंचलों में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं रामनगर के चिल्कीया गांव में सब्जी ले कर घर जा रहे एक मजदूर पर गुलदार ने घात लगाकर हमला कर दिया. गुलदार के हमले में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
बता दें कि रामनगर कॉर्बेट लैंडस्केप से लगते गांवों में बाघ और गुलदार के हमले की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं बीती रात रामनगर के चिल्कीया गांव के रहने वाले मजदूर महेंद्र सिंह (24) पुत्र हरि राम बाजार से सब्जी खरीद कर घर जा रहा था, तभी गुलदार ने महेंद्र पर हमला कर दिया. गुलदार के हमले में महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं हमला होता देख गांव के अन्य लोगों के शोर मचाने पर गुलदार युवक को छोड़ जंगल की ओर भाग गया.
पढ़ें-यूपी के ड्रग माफिया पर पहली फाइनेंशियल स्ट्राइक, रिजवान की 2 करोड़ की संपत्ति जब्त
वहीं ग्रामीणों ने घायल को 108 की मदद से रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किया, जहां उसका उपचार चल रहा है.वहीं सूचना पर पहुंचे वन प्रभाग तराई पश्चिमी के रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है. साथ ही क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.वहीं चिल्कीया गांव की ग्राम प्रधान हेमा बिष्ट ने कहा कि इससे पहले भी आबादी क्षेत्र में गुलदार दिखाई दिया है.
पढ़ें-बागेश्वर में भारी बारिश ने मचाई तबाही, मकान हुआ ध्वस्त, रातभर फंसी रही AMBULANCE
जिसकी सूचना वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अधिकारियों को भी दी गई, लेकिन उनके द्वारा अभी तक सुरक्षा को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसका नतीजा यह हुआ कि गुलदार ने गांव के ही युवक पर आबादी के पास हमला कर दिया. उन्होंने वन महकमे से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.