हल्द्वानी: लालकुआं थाना क्षेत्र के वॉर्ड नंबर 6 में आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहां 45 साल के एक व्यक्ति ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह कर्ज से परेशान होना बताया जा रहा है. घटना गुरुवार की है. मृतक का नाम विनोद तिवारी है.
जानकारी के मुताबिक विनोद तिवारी के एक बेटा और एक बेटी है. विनोद तिवारी की पत्नी भी स्कूल में टीचर है. गुरुवार को सभी स्कूल गए हुए थे. विनोद तिवारी घर पर अकेला था, तभी उसने ये कदम उठाया. परिजनों की मामले की जानकारी तब मिली, जब वे स्कूल के घर पहुंचे.
पढ़ें- विवादित जमीन पर हो रहे निर्माण पर चला प्राधिकरण का हंटर, शोरूम सहित तीन दुकानें सील
विनोद तिवारी की पत्नी और बच्चे जैसे ही घर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. विनोद तिवारी का शव पंखे के कुंडे से लटका हुआ था. परिजनों आनन-फानन में विनोद को लेकर सुशीला तिवारी हॉस्पिल गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि मृतक के ऊपर काफी कर्ज हो गया था, जिसके चलते वह परेशान चल रहा था. बैंक के कर्ज के साथ-साथ कुछ निजी लोगों का भी कर्ज की देनदारी थी. विनोद के ऊपर कर्ज वाले रकम को लेकर दबाव बना रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक किसी के तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है.