हल्द्वानी: प्रदेश में कोविड-19 का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसकी जद से पुलिस महकमा भी अछूता नहीं है. वहीं, कोविड-19 के संक्रमण के चलते एक पुलिस उपनिरीक्षक की मौत हो गई. इस मौत के साथ कुमाऊं में पुलिसकर्मियों की मौत का आंकड़ा चार पहुंच गया हैं.
बता दें कि बीते सोमवार देर रात नानकमत्ता थाने में तैनात एक पुलिसकार्मी की सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई थी. वहीं, देर शाम नैनीताल जनपद के मल्लीताल कोतवाली में तैनात एक उपनिरीक्षक की कोविड-19 से मौत हुई हैं.इस मौत के साथ कुमाऊं में पुलिसकर्मियों की मौत का आंकड़ा चार पहुंच गया हैं.
पढ़ें-राज्यसभा का 'रण': नरेश बंसल उत्तराखंड से बीजेपी के उम्मीदवार
बताया जा रहा है कि तल्लीताल कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक केशवलाल (55) को 2 दिन से हल्का बुखार और कमजोरी थी और अपने बैरक में ही आराम कर रहे थे. मंगलवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया.
लेकिन हल्द्वानी पहुंचने से पहले ही रास्ते में उप निरीक्षक केशव लाल ने दम तोड़ दिया. सुशीला तिवारी अस्पताल में केशव लाल की जांच में कोविड-19 संक्रमण से मौत की पुष्टि हुई हैं. वहीं, कुमाऊं मंडल में चार पुलिसकर्मियों की कोविड-19 से मौत के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.वहीं मृतक के घर में मातम छाया हुआ है.