ETV Bharat / state

हल्द्वानी: जंगल में आग लगाते हुए एक आरोपी गिरफ्तार

कुमाऊं मंडल के जंगल इन दिनों आग से धधक रहे हैं. वन विभाग की टीम जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

haldwani
जंगल में आग लगाते हुए एक आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 1:10 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल के जंगल इन दिनों आग से धधक रहे हैं. वन विभाग की टीम जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. वहीं, जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ वन विभाग ने अभियान चला रखा है. हल्द्वानी वन विभाग की टीम ने जंगल में आग लगाते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वहीं वन विभाग की तत्परता के चलते आग पर तुरंत काबू पा लिया गया.

तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की टीम ने आरक्षित वन क्षेत्र बागजाला में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को जंगल में आग लगाते हुए दिखा. जिसके बाद टीम ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया. टीम ने आरोपी के पास से माचिस की डिब्बी छीनकर कब्जे में ली और तत्परता दिखाते हुए आग को बुझाया गया. जिससे जंगल में आग फैलने से बच गई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इमरान खान निवासी वार्ड नंबर 14 थाना बनभूलपुरा बताया है.

पढ़ें:मसूरी में खाई में गिरी कार, तीन युवक गंभीर रूप से घायल

वन प्रभाग की टीम ने पकड़े गए आरोपी को थाना बनभूलपुरा के सुपुर्द कर भारतीय वन अधिनियम 1927 के प्रावधानों के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. टीम में बीट प्रभारी शंकर दत्त पनेरु, वन दरोगा और दो फायर वाचर शामिल रहे. वहीं, बनभूलपुरा थाना प्रभारी यूनिस खान ने बताया कि वन विभाग कर्मचारियों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल के जंगल इन दिनों आग से धधक रहे हैं. वन विभाग की टीम जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. वहीं, जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ वन विभाग ने अभियान चला रखा है. हल्द्वानी वन विभाग की टीम ने जंगल में आग लगाते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वहीं वन विभाग की तत्परता के चलते आग पर तुरंत काबू पा लिया गया.

तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की टीम ने आरक्षित वन क्षेत्र बागजाला में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को जंगल में आग लगाते हुए दिखा. जिसके बाद टीम ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया. टीम ने आरोपी के पास से माचिस की डिब्बी छीनकर कब्जे में ली और तत्परता दिखाते हुए आग को बुझाया गया. जिससे जंगल में आग फैलने से बच गई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इमरान खान निवासी वार्ड नंबर 14 थाना बनभूलपुरा बताया है.

पढ़ें:मसूरी में खाई में गिरी कार, तीन युवक गंभीर रूप से घायल

वन प्रभाग की टीम ने पकड़े गए आरोपी को थाना बनभूलपुरा के सुपुर्द कर भारतीय वन अधिनियम 1927 के प्रावधानों के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. टीम में बीट प्रभारी शंकर दत्त पनेरु, वन दरोगा और दो फायर वाचर शामिल रहे. वहीं, बनभूलपुरा थाना प्रभारी यूनिस खान ने बताया कि वन विभाग कर्मचारियों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.