ETV Bharat / state

हल्द्वानी: प्रवासियों को ट्रेनों में नहीं मिल रहा दूध, भूख से बिलख रहे बच्चे - problem for milk mouth babies in migrant train

उत्तराखंड में लगातार प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. इनमें कई ऐसी महिलाओं भी हैं जिनके छोटे-छोटे दूध पीने वाले बच्चें हैं. ऐसे में सफर के दौरान उन्हें ट्रेन में दूध नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण ये छोटे बच्चे भूख से बिलखने को मजबूर हैं.

migrant woman with child
migrant woman with child
author img

By

Published : May 23, 2020, 7:56 PM IST

हल्द्वानी: लॉकडाउन से सबसे अधिक प्रभावित देहाड़ी मजदूर हुए हैं. इन प्रवासी मजदूरों के सामने जब भूखे मरने की नौबत आई तो ये अपना सामान समेट घर लौट रहे हैं. इनमें महाराष्ट्र, गुजरात और अहमदाबाद से आने वाले प्रवासी भी शामिल हैं. जिन्हें ट्रेन से उत्तराखंड पहुंचने में 2 से 3 दिन की यात्रा करनी पड़ती है. इस यात्रा के दौरान इनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है अपने मासूम बच्चों को भूख से बिलखने हुए देखना.

प्रवासी महिला
प्रवासी ट्रेनों में आने वाले दुधमुंहे बच्चों को नहीं मिल पा रहा है दूध.

दरअसल, ट्रेनों के माध्यम से उत्तराखंड पहुंच रहे हैं प्रवासियों के साथ उनके दुधमुंहे बच्चे भी हैं. ऐसे में यात्रा के दौरान इन छोटे-छोटे बच्चों को दूध नहीं मिल पा रहा है. ट्रेन से आने वाले महिला यात्रियों की मांग है कि यात्रा के दौरान रेलवे प्रशासन द्वारा दुधमुंहे बच्चों के लिए रास्ते में दूध की व्यवस्था की जानी चाहिए.

पढ़ें: ऋषिकेश: कोरोना के तीन मामलों के बाद दो इलाके सील, बैंककर्मी होम क्वारंटाइन

जानकारी के मुताबिक, स्टेशन पर दुकानें बंद हैं ऐसे में यात्रा के दौरान दुधमुंहे बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मां अपने दूधमुहे बच्चों को स्तनपान कराकर किसी तरह उत्तराखंड पहुंची, लेकिन यहां भी स्टेशन पर उतरने के दौरान दूध की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

हल्द्वानी: लॉकडाउन से सबसे अधिक प्रभावित देहाड़ी मजदूर हुए हैं. इन प्रवासी मजदूरों के सामने जब भूखे मरने की नौबत आई तो ये अपना सामान समेट घर लौट रहे हैं. इनमें महाराष्ट्र, गुजरात और अहमदाबाद से आने वाले प्रवासी भी शामिल हैं. जिन्हें ट्रेन से उत्तराखंड पहुंचने में 2 से 3 दिन की यात्रा करनी पड़ती है. इस यात्रा के दौरान इनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है अपने मासूम बच्चों को भूख से बिलखने हुए देखना.

प्रवासी महिला
प्रवासी ट्रेनों में आने वाले दुधमुंहे बच्चों को नहीं मिल पा रहा है दूध.

दरअसल, ट्रेनों के माध्यम से उत्तराखंड पहुंच रहे हैं प्रवासियों के साथ उनके दुधमुंहे बच्चे भी हैं. ऐसे में यात्रा के दौरान इन छोटे-छोटे बच्चों को दूध नहीं मिल पा रहा है. ट्रेन से आने वाले महिला यात्रियों की मांग है कि यात्रा के दौरान रेलवे प्रशासन द्वारा दुधमुंहे बच्चों के लिए रास्ते में दूध की व्यवस्था की जानी चाहिए.

पढ़ें: ऋषिकेश: कोरोना के तीन मामलों के बाद दो इलाके सील, बैंककर्मी होम क्वारंटाइन

जानकारी के मुताबिक, स्टेशन पर दुकानें बंद हैं ऐसे में यात्रा के दौरान दुधमुंहे बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मां अपने दूधमुहे बच्चों को स्तनपान कराकर किसी तरह उत्तराखंड पहुंची, लेकिन यहां भी स्टेशन पर उतरने के दौरान दूध की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.