ETV Bharat / state

National Bodybuilding Competition का हल्द्वानी में होगा आयोजन, मिस्टर इंडिया बनने के लिए 500 खिलाड़ी दिखाएंगे दम - national body building competition

हल्द्वानी में जल्द ही राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में 500 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. साथ ही देश भर से विभिन्न राज्यों तथा सरकारी संस्थाओं की 48 टीमें प्रतिभाग करेंगी.

c
हल्द्वानी में होगी राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 5:17 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 8:31 PM IST

National Bodybuilding Competition का हल्द्वानी में होगा आयोजन.

हल्द्वानी: आगामी 14 और 15 अप्रैल को देशभर के बॉडी बिल्डर हल्द्वानी में इकट्ठा होने जा रहे हैं. इसकी वजह हल्द्वानी में होने वाली बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता है. राष्ट्रीय फेडरेशन ने उत्तराखंड को बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता कराए जाने का जिम्मा दिया है. उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी 14 और 15 अप्रैल को हल्द्वानी के वाटिका वैंक्वेट हॉल में बॉडी बिल्डिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश भर से विभिन्न राज्यों तथा सरकारी संस्थाओं की 48 टीमें प्रतिभाग करेंगी. इस प्रतियोगिता में देश भर से 500 से अधिक बॉडी बिल्डर प्रतिभाग करेंगे.

वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस फेडरेशन के महासचिव चेतन पठारे ने बताया बॉडी बिल्डिंग की रात की प्रतियोगिता महिला और पुरुष वर्ग में अलग-अलग होगी जिसमें 10 वेट कैटेगरी में प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे. मिस्टर इंडिया बनने वाले को ₹500,000 नकद इनाम दिया जाएगा. इसके साथ ही अन्य पुरस्कार भी मिलेंगे. उन्होंने कहा पहली बार उत्तराखंड को इस आयोजन को कराने की मेजबानी मिली है. उन्हें उम्मीद है कि यह आयोजन बेहतर तरीके से होगा.
पढे़ं- Uttarakhand Cabinet Meeting में विधायकों की निधि बढ़ाकर की पांच करोड़, महिला मंगल दल के लिए भी खुशखबरी

उत्तराखंड के पूर्व मिस्टर उत्तराखंड बॉडी बिल्डर हेमचंद्र आर्य ने बताया कि उत्तराखंड में इस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन होना बेहद गौरव की बात है. उत्तराखंड के युवाओं में बॉडी बिल्डिंग के प्रति खासा उत्साह देखा गया है. इस आयोजन से उन्हें प्रेरणा मिलेगी. गौरतलब है कि 14 और 15 अप्रैल को हल्द्वानी के वाटिका वैंक्वेट हॉल में इस कार्यक्रम का आयोजन होना है. उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक एसोसिएशन ने पूरी तैयारियां की हुई हैं. इस दौरान आयोजकों ने बताया पहली बार ऐसा हुआ है कि अब बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता को भी राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया है. जिससे इस खेल को खेलने वाले खिलाड़ियों को सी कैटेगरी की नौकरी भी प्रदान की जा रही है. युवाओं को बॉडी बिल्डिंग के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उत्तराखंड का यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा.

National Bodybuilding Competition का हल्द्वानी में होगा आयोजन.

हल्द्वानी: आगामी 14 और 15 अप्रैल को देशभर के बॉडी बिल्डर हल्द्वानी में इकट्ठा होने जा रहे हैं. इसकी वजह हल्द्वानी में होने वाली बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता है. राष्ट्रीय फेडरेशन ने उत्तराखंड को बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता कराए जाने का जिम्मा दिया है. उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी 14 और 15 अप्रैल को हल्द्वानी के वाटिका वैंक्वेट हॉल में बॉडी बिल्डिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश भर से विभिन्न राज्यों तथा सरकारी संस्थाओं की 48 टीमें प्रतिभाग करेंगी. इस प्रतियोगिता में देश भर से 500 से अधिक बॉडी बिल्डर प्रतिभाग करेंगे.

वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस फेडरेशन के महासचिव चेतन पठारे ने बताया बॉडी बिल्डिंग की रात की प्रतियोगिता महिला और पुरुष वर्ग में अलग-अलग होगी जिसमें 10 वेट कैटेगरी में प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे. मिस्टर इंडिया बनने वाले को ₹500,000 नकद इनाम दिया जाएगा. इसके साथ ही अन्य पुरस्कार भी मिलेंगे. उन्होंने कहा पहली बार उत्तराखंड को इस आयोजन को कराने की मेजबानी मिली है. उन्हें उम्मीद है कि यह आयोजन बेहतर तरीके से होगा.
पढे़ं- Uttarakhand Cabinet Meeting में विधायकों की निधि बढ़ाकर की पांच करोड़, महिला मंगल दल के लिए भी खुशखबरी

उत्तराखंड के पूर्व मिस्टर उत्तराखंड बॉडी बिल्डर हेमचंद्र आर्य ने बताया कि उत्तराखंड में इस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन होना बेहद गौरव की बात है. उत्तराखंड के युवाओं में बॉडी बिल्डिंग के प्रति खासा उत्साह देखा गया है. इस आयोजन से उन्हें प्रेरणा मिलेगी. गौरतलब है कि 14 और 15 अप्रैल को हल्द्वानी के वाटिका वैंक्वेट हॉल में इस कार्यक्रम का आयोजन होना है. उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक एसोसिएशन ने पूरी तैयारियां की हुई हैं. इस दौरान आयोजकों ने बताया पहली बार ऐसा हुआ है कि अब बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता को भी राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया है. जिससे इस खेल को खेलने वाले खिलाड़ियों को सी कैटेगरी की नौकरी भी प्रदान की जा रही है. युवाओं को बॉडी बिल्डिंग के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उत्तराखंड का यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा.

Last Updated : Mar 14, 2023, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.