नैनीतालः इस वक्त कोरोना संक्रमण से कुछ भी अछूता नहीं. हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव भी फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं. एसोसिएशन का कार्यकाल विस्तार किया गया है. वहीं, हाई कोर्ट में आज से ऑनलाई सुनवाई के लिए साथ मैनुअल सुनवाई भी शुरू हो गई है. हालांकि, नेटवर्क प्रॉब्लम के चलते कई अधिवक्ताओं को ऑनलाइन सुनवाई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते बार एसोसिएशन की ओर से आज वेबीनार का आयोजन किया गया.
वेबीनार के माध्यम से तय किया गया कि हाईकोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई के साथ-साथ मैनुअल सुनवाई भी की जाएगी, ताकि अधिवक्ताओं को काम करने में दिक्कत का सामना करना न पड़े और इसी के तहत हाई कोर्ट में आज से ऑनलाइन और मैनुअल दोनों तरह से सुनवाई शुरू हो चुकी है.
पढ़ेंः देहरादून: उत्तराखंड में जल्द होगी नर्सों की भर्ती, स्वास्थ्य महकमे ने कसी कमर
वहीं, वेबीनार में तय किया गया कि बार हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का कोरोना संक्रमण काल तक विस्तार किया गया है. जैसे ही कोरोना महामारी कम होगी, उसके बाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव आयोजित करवाए जाएंगे.