नैनीताल : जिले में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं कि पहले वे अपहरण कर नाबालिग लड़की का गैंगरेप करते हैं और फिर जब पीड़िता आरोपियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराती है, तो वे पीड़िता के परिवारवालों को जान से मारने की धमकी देते हैं. ताज्जूब की बात ये है कि पुलिस अभीतक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. मामला तीन दिसंबर का है.
पीड़ित परिवार ने ईटीवी भारत से माध्यम से पुलिस-प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी और उनके परिजन लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित परिवार के मुताबिक बीते रोज दबंग उनके घर तक आ पहुंचे थे, लेकिन गांव वालों के हस्तक्षेप करने के बाद मौके से फरार हो गए. बाजवूद इसके प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराई है.
पढ़ें- हैवानियत! नाबालिग का अपहरण कर किया गैंगरेप, फिर सड़क किनारे मरने के लिए दिया फेंक
पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी राजनीतिक रसूख वाले हैं, इसीलिए पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है और अब इस मामले में राजनीति की जा रही है.
वहीं इस मामले में क्षेत्र के पटवारी प्रवीण सिंह झांकी का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर दो नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घटना की जांच अब रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित की जा रही है, ताकि आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार हो सकें.
बता दें कि बीते तीन दिसंबर को नैनीताल जिले के बेतालघाट थाना क्षेत्र में 14 साल की नाबालिग के अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. आरोपी नाबालिग को घर से ही उठाकर ले गए थे, जिसके बाद उन्होंने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को सड़क किनारे फेंक दिया था. इस मामले में अभीतक किसी भी आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई है.