देहरादूनः उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर 23 जनवरी को मतदान होना है. इसके दृष्टिगत लगभग पोलिंग पार्टियां अपने पोलिंग बूथों पर पहुंच गई है. प्रदेश में 100 नगर निकायों पर चुनाव हो रहे हैं. लेकिन इस ऋषिकेश नगर निगम सीट, सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. क्योंकि ऋषिकेश नगर निगम सीट पर त्रिकोणीय समीकरण बना हुआ है. वहीं सोशल मीडिया पर ऋषिकेश नगर निगम चुनाव से जुड़े कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें भाजपा कार्यकर्ता, निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश मास्टर के पक्ष में नारेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं.
हालांकि, मतदान से पहले सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है. लेकिन बताया जा रहा है कि 21 जनवरी की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार प्रसार खत्म होने से पहले ऋषिकेश में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष हुई रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ता इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश मास्टर के पक्ष में नारे लगा दिए.
अपने तो अपने होते हैं l
— Mohit Dimri (@mohitdimriuk) January 21, 2025
चाहे कैसी भी परिस्थिति हो माँ अपने बेटे के साथ खड़ी रहती है l
ऋषिकेश में भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान की रैली में मास्टर जी के पक्ष में नारे लगाती पहाड़ की मातृशक्ति l
उत्तराखंड की मातृशक्ति को नमन l
ऋषिकेश में चलेगी कुल्हाड़ी#VoteForDineshChandraMasterJi pic.twitter.com/txq8S6AC1Y
दरअसल, ऋषिकेश नगर निगम में भाजपा उम्मीदवार शंभू पासवान, कांग्रेस उम्मीदवार दीपक जाटव और निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश मास्टर के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है.
निकाय चुनाव के मद्देनजर 23 जनवरी को होने वाले मतदान से ठीक पहले सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को लेकर अब भाजपा के कार्यकर्ताओं पर सवाल उठने लगे हैं. क्योंकि वीडियो में साफ देखा और सुना जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ता झंडा डंडों के साथ प्रचार भले ही पार्षद पद के लिए भाजपा उम्मीदवार का कर रहे हो. लेकिन मेयर पद के लिए दिनेश चंद मास्टर को वोट देने की अपील कर रहे हैं.
इस पूरे मामले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बस इतना कहा कि सोशल मीडिया के युग में कौन, कैसा वीडियो बना दे, इसमें कुछ नहीं कहा जा सकता है. लेकिन भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता कमल के लिए काम करता है. ऐसे में भाजपा 11 के 11 नगर निगमों को जीतने जा रही है. इतिहास दोहराने जा रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 5,405 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, जीत-हार के परिणामों के लिए करना होगा इंतजार