हल्द्वानी: प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना (Prime Minister Self Employment Generation Scheme) के तहत छोटी इकाइयां स्थापित करने वालों के लिए खुशी की खबर है. नैनीताल जिला उद्योग केंद्र (Nainital Industry Center) ने जिले में 137 छोटी उद्यम इकाइयां स्थापित करने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए आवेदन मांगे हैं. ऐसे में अगर आप छोटी औद्योगिक इकाई लगाकर खुद को स्वरोजगार से जोड़ना चाहते हैं तो जिला उद्योग केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 15% से लेकर 30% तक छूट भी दी जा रही है.
नैनीताल उद्योग महाप्रबंधक विपिन कुमार (Nainital Industries General Manager Vipin Kumar) के मुताबिक, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना (Prime Minister Employment Generation Program Scheme) के तहत नैनीताल जिले में 137 उद्यम स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके जरिए केंद्र सरकार 4.13 करोड़ रुपए की मार्जिन मनी प्रदान करेगी, जो भी युवा छोटा उद्यम लगाना चाहता है. वह आवेदन कर सकते है. योजना के तहत प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए 25 लाख रुपए और सेल्फ सर्विस सेक्टर के लिए 10 लाख रुपए तक लोन लेने का प्रविधान है.
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कोई भी बेरोजगार व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हैं. वह इस योजना का लाभ ले सकता है. उसका पढ़ा- लिखा होने के साथ-साथ स्थानीय निवासी होना जरूरी है. योजना के तहत आवेदनकर्ता जिला उद्योग केंद्र की वेबसाइट www.kviconlinegov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.
उन्होंने बताया कि पीएमईजीपी (प्रधानमंत्री एम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम) योजना के अलावा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री नैनो योजना के तहत लोन का आवेदन कर छोटे रोजगार शुरू किए जा सकते हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ₹ 5 लाख जबकि नैनो मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ₹50 हजार लोन दिए जाने का प्रावधान है. उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 500 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि नैनो एमएसवाई में 900 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है.