हल्द्वानी: सांसद अजय भट्ट ने जिलाधिकारी नैनीताल को पत्र लिखा है. पत्र में सांसद ने पदमपुरी स्थित आश्रम में तत्काल पुस्तकालय और गेस्ट हाउस में सुधार के निर्देश दिए. अजय भट्ट ने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से बताया है कि उन्होंने विगत दिनों सोमवारी महाराज के पदमपुरी स्थित आश्रम गये थे, जहां उन्होंने आश्रम के पुस्तकालय और गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया था.
सांसद ने पत्र में लिखा है कि भ्रमण के दौरान उन्होंने देखा कि पुस्तकालय में न तो फर्नीचर और न ही कोई अन्य संसाधन हैं. गेस्ट हाउस की हालत बहुत खराब है. पूछताछ पर पता चला है कि जिलाधिकारी इस पुस्तकालय और गेस्ट हाउस के अध्यक्ष हैं.
पढ़ें- AAP ने किया संगठन का विस्तार, सभी विधानसभाओं में बनाए संगठन मंत्री
पत्र में सांसद अजय भट्ट ने जिलाधिकारी से कहा है कि गेस्ट हाउस को नए तरीके से बनवाने और पुस्तकालय को मूर्त रूप देने की जरूरत है. उन्होंने कहा है कि जिलाधिकारी से गेस्ट हाउस का सुधार, रंग रोगन और फर्नीचर की व्यवस्था. साथ ही गेस्ट हाउस की व्यवस्था बेहतर किए जाने के लिए कहा है.