रामनगर: आज प्रदेश भर में उत्तराखंड TET की परीक्षा का आयोजन हो रहा है. ये परीक्षा उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की निगरानी में हो रही है. 29 शहरों के 177 परीक्षा केंद्र बने हैं.
प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए उत्तराखंड TET की परीक्षा पास करना अनिवार्य है. जिसके लिए आज प्रदेश भर के 29 शहरों के 177 केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन हो रहा है. जो परीक्षार्थी उत्तराखंड TET की फर्स्ट परीक्षा में बैठे हैं उनकी संख्या 42,167 है जबकि उत्तराखंड TET में 42,570 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. बता दें कि परीक्षा का जिम्मा उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद को सौंपा गया है. हालांकि बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस बार करीब 17,802 परीक्षार्थी कम बैठे हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पहुंचा घाट-नंदप्रयाग सड़क का मामला, जंतर-मंतर पर प्रदर्शन
यूटेट फर्स्ट की परीक्षा 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक हुई जबकि यूटेट सेकंड की परीक्षा दोपहर 2 बजे से साढ़े 4 बजे तक होगी. बता दें कि सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र देहरादून में हैं. देहरादून में 39 परीक्षा केंद्र हैं. वहीं नैनीताल में 16 परीक्षा केंद्र हैं, जिसमें हल्द्वानी में 4, रामनगर में 4 हैं. परीक्षा को लेकर सभी विद्यालयों को सैनेटाइज किया गया है.