नैनीताल: वीकेंड पर सरोवर नगरी नैनीताल गुलजार हो गई. वीकेंड पर 25000 से अधिक पर्यटक नैनीताल पहुंचे. पर्यटकों की आमद से पर्यटन कारोबारी के चेहरे खिल गये हैं. साथ ही नैनीताल के पर्यटक स्थल भी सैलानियों से पटे हुए हैं.
इन दिनों मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही गर्मी और लंबे वीकेंड से पहाड़ के पर्यटक स्थल गुलजार हो गए हैं. बीते दो दिनों में नैनीताल में करीब 30 हजार पर्यटक घूमने के लिए नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों तक पहुंचे हैं. जिसे नैनीताल शहर के सभी पर्यटक स्थल पर्यटकों की आमद से गुलजार हो उठे हैं. नैनीताल पहुंचे पर्यटक शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों हिमालय दर्शन,चिड़ियाघर, स्नोव्यू, केव गार्डन समेत अन्य पर्यटक स्थलों का दीदार कर रहे हैं. जिससे सभी पर्यटक स्थलों पर भीड़ भाड़ देखी जा रही है.
पढ़ें- सैलानियों से गुलजार हुई सरोवर नगरी, शहरों के बढ़ते प्रदूषण से चिंतित दिखे पर्यटक
एक तरफ जहां शहर में पर्यटकों की भीड़-भाड़ से पर्यटन कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ नैनीताल में पर्यटकों के लिए सुविधा ना होने के चलते पर्यटक खासा नाराज दिख रहे हैं. नैनीताल आने वाले पर्यटकों को शहर में कार पार्किंग ना होने के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. नैनीताल आने से पहले पर्यटक घंटों तक काठगोदाम और नैनीताल के दोनों प्रवेश द्वारों रुषी बाईपास पर घंटों जाम में फंस रहे हैं. जिससे पर्यटकों की जमकर फजीहत हो रही है.
पढ़ें- वीकेंड पर नैनीताल घूमने का प्लान है तो ये खबर जरूर पढ़ें, सीट के लिए सिर फुटव्वल का देखें वीडियो
लंबे जाम से पर्यटक परेशान: नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटकों को शहर में आने से पहले फजीहत का सामना करना पड़ा. रूसी बाईपास से लेकर बलदियाखान तक करीब 4 किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम लगा रहा. जिसमें पर्यटक दिन भर फंसे रहे. जिन पर्यटकों की शहर के होटल में बुकिंग थी उन्हें शहर में प्रवेश दिया गया. इसके अलावा जिन पर्यटकों के पास बुकिंग नहीं थी. उन्हें सटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जा रहा है.