ETV Bharat / state

हल्द्वानी के विकास कार्यों को लेकर विधायक सुमित हृदयेश ने की बैठक, सरकार पर उठाए सवाल - कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश

हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों को लेकर सरकार पर सवाल भी खड़े किए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 3:07 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले की हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने मंगलवार 21 मार्च को हल्द्वानी में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में लोक निर्माण विभाग, पेयजल और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

सुमित हृदयेश ने अधिकारियों से कहा कि हल्द्वानी के लिहाज से दो विकास योजनाएं प्रमुख हैं. इनमें 300 करोड़ की लागत से जू (चिड़ियाघर) और करीब 2000 करोड़ की लागत से रिंग रोड शामिल है. इसके अलावा हल्द्वानी में सबसे पहले आईएसबीटी का बनाया जाना भी बेहद जरूरी है, जिसको लेकर सरकार अभी भूमि चयन में ही व्यस्त दिखाई दे रही है.
पढ़ें- नई टिहरी जल संस्थान का ये टैंकर बन सकता है हादसे का कारण, ऑफिस की चिट्ठी ने खोली गड़बड़ी की पोल

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि UUSDA जो कार्यदायी संस्था बनाई गई है, उसको उत्तराखंड में काम करने का अनुभव नहीं है. यहां की विकास योजनाओं का काम किसी ऐसी कार्यदायी संस्था को सौंपा जाए, जिनको उत्तराखंड में काम करने का अनुभव हो.

सुमित हृदयेश ने हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री को 10 विकास योजनाओं का प्रस्ताव दिया है, जिनकी लागत 1067 करोड़ है. विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि हल्द्वानी कुमाऊं की आर्थिक राजधानी है. लिहाजा प्रयास यही है कि यहां की विकास योजनाओं को गति मिले.
पढ़ें- राज्य आंदोलनकारियों को क्षैतिज आरक्षण बिल पर हरीश रावत सरकार पर हमलावर, दर्द भी छलका

उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग, जल निगम और जल संस्थान के द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री से भी चर्चा करेंगे. सुमित हृदयेश ने कहा कि उन्होंने हल्द्वानी की विकास योजनाओं को लेकर बजट सत्र के दौरान सदन में भी चर्चा की थी. विकास योजनाओं को लेकर उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि जिन जिन योजनाओं की डीपीआर नहीं बनी है, उनको जल्द से जल्द बना कर शासन में भेजा जाए जिससे विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके.

हल्द्वानी: नैनीताल जिले की हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने मंगलवार 21 मार्च को हल्द्वानी में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में लोक निर्माण विभाग, पेयजल और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

सुमित हृदयेश ने अधिकारियों से कहा कि हल्द्वानी के लिहाज से दो विकास योजनाएं प्रमुख हैं. इनमें 300 करोड़ की लागत से जू (चिड़ियाघर) और करीब 2000 करोड़ की लागत से रिंग रोड शामिल है. इसके अलावा हल्द्वानी में सबसे पहले आईएसबीटी का बनाया जाना भी बेहद जरूरी है, जिसको लेकर सरकार अभी भूमि चयन में ही व्यस्त दिखाई दे रही है.
पढ़ें- नई टिहरी जल संस्थान का ये टैंकर बन सकता है हादसे का कारण, ऑफिस की चिट्ठी ने खोली गड़बड़ी की पोल

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि UUSDA जो कार्यदायी संस्था बनाई गई है, उसको उत्तराखंड में काम करने का अनुभव नहीं है. यहां की विकास योजनाओं का काम किसी ऐसी कार्यदायी संस्था को सौंपा जाए, जिनको उत्तराखंड में काम करने का अनुभव हो.

सुमित हृदयेश ने हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री को 10 विकास योजनाओं का प्रस्ताव दिया है, जिनकी लागत 1067 करोड़ है. विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि हल्द्वानी कुमाऊं की आर्थिक राजधानी है. लिहाजा प्रयास यही है कि यहां की विकास योजनाओं को गति मिले.
पढ़ें- राज्य आंदोलनकारियों को क्षैतिज आरक्षण बिल पर हरीश रावत सरकार पर हमलावर, दर्द भी छलका

उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग, जल निगम और जल संस्थान के द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री से भी चर्चा करेंगे. सुमित हृदयेश ने कहा कि उन्होंने हल्द्वानी की विकास योजनाओं को लेकर बजट सत्र के दौरान सदन में भी चर्चा की थी. विकास योजनाओं को लेकर उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि जिन जिन योजनाओं की डीपीआर नहीं बनी है, उनको जल्द से जल्द बना कर शासन में भेजा जाए जिससे विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.