रामनगर: नया झिरना लालढांग में आज 1 करोड़ रुपए की लागत से लगने वाले सिंचाई ट्यूबल नलकूप के कार्य का विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने भूमि पूजन करके शुभारंभ किया.
इस नलकूप से 52 हेक्टेयर कृषि सिंचित होगी. वहीं इस मौके पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री के द्वारा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की घोषणा की गई है. उसी के तहत सिंचाई को भी महत्व दिया गया है. जिन गांवों में सिंचाई नहीं हो पा रही थी या सिंचाई के लिए पानी की कमी थी वहां हर गांव में प्रदेश की सरकार के द्वारा नलकूप लगाए जा रहे हैं.
पढ़ें- नड्डा के देशव्यापी दौरे की देवभूमि से आज है शुरुआत, मां गंगा से लेंगे आशीर्वाद
कार्यक्रम में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य किशोरीलाल, नरेंद्र चौहान, महामंत्री बलदेव रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष अग्रवाल, किसान सेवा समिति अध्यक्ष विजयपाल, सिंचाई खंड अधिशासी अभियंता और क्षेत्र की जनता उपस्थित रही.