हल्द्वानी: इन दिनों हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में मनचलों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी मनचले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला हल्द्वानी थाना क्षेत्र के बद्री पूरा का है. जहां एक नाबालिग के साथ एक युवक ने छेड़खानी का प्रयास किया. वहीं, पीड़िता ने परिजनों आरोपी युवक को ढूंढकर उसकी जमकर धुनाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.
हल्द्वानी के बद्रीपूरा क्षेत्र में दिनदहाड़े एक मनचले ने कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ की. बताया जा रहा है की नाबालिका ट्यूशन पढ़कर वापस घर जा रही थी तभी घर से कुछ दूरी पर पंजाब का रहने वाला लखविंदर नाम के एक व्यक्ति ने नाबालिग को पीछे से पकड़ कर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. जिसके बाद नाबालिग लड़की किसी तरह वहां से निकलकर घर पहुंची. जहां उसने अपनी आप बीती परिजनों को सुनाई.
जिसके बाद नाबिलिक के परिजनों से आरोपी व्यक्ति को ढूंढकर उसकी जमकर धुनाई कर दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग के पिता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.