हल्द्वानी/अल्मोड़ा: परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास हल्द्वानी पहुंचे. जहां गोलापार स्थित सर्किट हाउस में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा उनके पास जनता से जुड़ी महत्वपूर्ण विभाग है. ऐसे में वह अपने विभागों की लगातार समीक्षा बैठक ले रहे हैं. अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 100 दिन के भीतर सभी रोडमैप तैयार कर उनको उपलब्ध कराएं, जिससे परिवहन और समाज कल्याण विभाग की व्यवस्थाओं को ठीक किया जा सके.
परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा रोडवेज कर्मचारियों से ज्यादा चिंता उनको यात्रियों और चालकों की है. उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि सबसे पहले यात्रियों को अच्छी सुविधा दी जाए. उसके बाद चालकों को नियमित तनख्वाह दिया जाए. ताकि चालकों का मनोबल बढ़े और रोडवेज की आय अच्छी हो सके. रोडवेज की आय बढ़ाने के लिए अब सीएनजी बसों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक बसों पर जोर दिया जा रहा है. भविष्य में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें ज्यादा से ज्यादा चलाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था की मुंह चिढ़ाती तस्वीर, मंत्री रेखा आर्य ने दिल्ली में कराया ऑपरेशन
उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग पहले से विवादित विभाग है. इसमें पूर्व में बहुत सारे भ्रष्टाचार के मामले आ चुके हैं. जिसमें अधिकतर मामला न्यायालय में हैं. ऐसे में फिर से कोई भ्रष्टाचार का मामला ना आए, इसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. यूपी सरकार से उत्तराखंड रोडवेज को 105 करोड़ रुपए मिले हैं, जिससे रोडवेज का घाटा कम हुआ है, लेकिन अभी भी रोडवेज करीब 350 करोड़ घाटे से गुजर रहा है.
परिवहन मंत्री ने कहा अक्टूबर 2021 में एक आदेश पारित हुआ था, जिसमें कुछ रोडवेज डिपो को मर्ज करने की बात कही गई थी, जिसको उन्होंने स्थगित कर दिया है. भविष्य में रोडवेज की कोई भी डिपो मर्ज नहीं होंगे और भविष्य में और डिपो खोले जाएंगे.
अल्मोड़ा में आईएसबीटी बनने का रास्ता होगा साफ: वहीं, इसके बाद परिवहन मंत्री अल्मोड़ा के सर्किट हाउस पहुंचे. जहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया. इस दौरान मंत्री ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि इतना सम्मान पाकर गदगद हैं. वह अपने घोषणा-पत्र को पूरा करने के साथ ही सरकार में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाएंगे.
कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि जिस जनता ने चुनकर उन्हें यहां तक पहुंचाया है, वह जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश का विकास करेंगे. इस दौरान अल्मोड़ा में लंबे समय से अधर में लटके आईएसबीटी को लेकर कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि अल्मोड़ा में आईएसबीटी का प्रकरण उनके संज्ञान में आया है, जिसकी वह समीक्षा में जुटे हैं. बहुत जल्द अल्मोड़ा में आईएसबीटी अस्तित्व में आएगा.