ETV Bharat / state

हरदा और त्रिवेंद्र की मुलाकात को मदन कौशिक ने बताया सामान्य मुलाकात

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 10:21 AM IST

Updated : Nov 23, 2021, 11:34 AM IST

हल्द्वानी पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरीश रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुलाकात को सामान्य बताया है. उन्होंने कहा कि इस मुलाकात का कोई मतबल नहीं निकाला चाहिए. ये मुलाकात चर्चा का विषय नहीं होनी चाहिए.

Madan Kaushik
मदन कौशिक

हल्द्वानी: उत्तराखंड की सियासत में इस दिनों दो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है. विधानसभा चुनाव नजदीक हैं तो लोग अपने-अपने हिसाब से इसके मतबल भी निकाल रहे हैं. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इसे दोनों नेताओं की बीच सामान्य मुलाकात बताया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने हल्द्वानी आए हुए थे. इस दौरान जब उसने हरीश रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुलाकात की चर्चाओं को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह की मुलाकात सामान्य होती है. उन्होंने आगे कहा कि बडे़ नेताओं में मुलाकात होती रहती है. राजनीति सिद्धांतों पर चलती है, सिद्धांत और विचार अलग-अलग होते हैं. इन दोनों नेताओं की मुलाकात चर्चा का विषय नहीं होनी चाहिए.

हरीश और त्रिवेंद्र की मुलाकात को मदन कौशिक ने बताया सामान्य मुलाकात

पढ़ें- आज उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

बता दें कि इन दोनों नेताओं की मुलाकात पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि जैसे बारूद को एक बार यूज करने पर दोबारा इसका इस्तेमाल करने पर धमाका नहीं होता, इसी तरह से इन दोनों नेताओं की मुलाकात कोई बड़ी बात नहीं है.

जिसका काम बेहतर उसको मिलेगा टिकट: वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के दावेदारी भी सामने आने लगे हैं. इसको लेकर जब मदन कौशिक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विधानसभा में टिकट देने का फैसला केंद्रीय पार्टी पार्लियामेंट्री बोर्ड को करना है. आने वाले दिनों में विधानसभा स्तर पर सिटिंग एमएलए का सर्वे किया जाएगा, जिन विधायकों ने बेहतर काम किया है और जनता उन्हें कितना पंसद करती है, उसी के हिसाब से वर्तमान विधायकों को टिकट दिया जाएगा. इस बार विधानसभा चुनाव में युवाओं और महिलाओं को ज्यादा भागीदारी दी जाएगी.

हल्द्वानी: उत्तराखंड की सियासत में इस दिनों दो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है. विधानसभा चुनाव नजदीक हैं तो लोग अपने-अपने हिसाब से इसके मतबल भी निकाल रहे हैं. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इसे दोनों नेताओं की बीच सामान्य मुलाकात बताया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने हल्द्वानी आए हुए थे. इस दौरान जब उसने हरीश रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुलाकात की चर्चाओं को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह की मुलाकात सामान्य होती है. उन्होंने आगे कहा कि बडे़ नेताओं में मुलाकात होती रहती है. राजनीति सिद्धांतों पर चलती है, सिद्धांत और विचार अलग-अलग होते हैं. इन दोनों नेताओं की मुलाकात चर्चा का विषय नहीं होनी चाहिए.

हरीश और त्रिवेंद्र की मुलाकात को मदन कौशिक ने बताया सामान्य मुलाकात

पढ़ें- आज उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

बता दें कि इन दोनों नेताओं की मुलाकात पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि जैसे बारूद को एक बार यूज करने पर दोबारा इसका इस्तेमाल करने पर धमाका नहीं होता, इसी तरह से इन दोनों नेताओं की मुलाकात कोई बड़ी बात नहीं है.

जिसका काम बेहतर उसको मिलेगा टिकट: वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के दावेदारी भी सामने आने लगे हैं. इसको लेकर जब मदन कौशिक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विधानसभा में टिकट देने का फैसला केंद्रीय पार्टी पार्लियामेंट्री बोर्ड को करना है. आने वाले दिनों में विधानसभा स्तर पर सिटिंग एमएलए का सर्वे किया जाएगा, जिन विधायकों ने बेहतर काम किया है और जनता उन्हें कितना पंसद करती है, उसी के हिसाब से वर्तमान विधायकों को टिकट दिया जाएगा. इस बार विधानसभा चुनाव में युवाओं और महिलाओं को ज्यादा भागीदारी दी जाएगी.

Last Updated : Nov 23, 2021, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.