हल्द्वानीः रोडवेज यात्री के साथ कान साफ करने की आड़ में लूटपाट हो गई. मामले में पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है. हालांकि, पुलिस को मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है.
बताया जा रहा है कि मूल रूप से अल्मोड़ा का रहने वाले कुंदन दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करते हैं. बुधवार को वह दिल्ली से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस से हल्द्वानी बस स्टैंड पर पहुंचे. जहां पहले से मौजूद चार युवकों ने उन्हें कान साफ करने की बात कही और उन्हें घेर लिया. आरोप है कि उन युवकों ने कुंदन के साथ लूटपाट कर दी. आरोपी कुंदर के पर्स से 6 हजार रुपए नकद, एटीएम, कागजात और एक मोबाइल लूटकर फरार हो गए. मामले में सूचना मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है.
पढ़ेंः किसान आंदोलन: रामनगर पहुंचे सतपाल महाराज को किसानों ने दिखाए काले झंडे
एसएसआई मंगल सिंह नेगी ने बताया कि घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे से जांच की जा रही है. इसके अलावा आसपास में कान साफ करने वाले युवकों से भी पूछताछ की जा रही है. लुटेरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.