हल्द्वानी: लाल कुआं दुग्ध संघ में अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेता इन दिनों आमने-सामने हैं. हाल ही इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष का पुतला भी फूंका था. शुक्रवार को दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया है.
लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कांग्रेस के सभी आरोपों को निराधार बताया. बोरा ने कहा कि लालकुआं स्थित नैनीताल दुग्ध उत्पादन सरकारी संघ निरंतर प्रगति की ओर है. लेकिन कांग्रेस की मानसिकता सहकारी विरोधी और दूध उत्पादकों को नुकसान पहुंचाने की है. ऐसे में कांग्रेसी अब दुग्ध संघ को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.
पढ़ें- मुख्य सचिव ने कहा- आम बजट से उत्तराखंड को है बड़ी उम्मीदें
मुकेश बोरा ने कहा कि जो पिछले 20 सालों से दुग्ध संघ से लाभ लेते आ रहे थे, आज वहीं निजी स्वार्थ खत्म होने के बाद दुग्ध संघ के ऊपर तरह-तरह के आरोप लगवाने का काम कर रहे हैं. पुतला फूंक दुग्ध संघ को बदनाम करने की कोशिश की गई है.
मुकेश बोरा ने दूध की गुणवत्ता पर उठे सवाल पर कहा कि दुग्ध संघ उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दुग्ध का उत्पादन करता है. बाहर से दूध आने वाले दूध के टैंकर के सैंपल फेल हो जाने की स्थिति में दूध को वापस किया जाता है.