हल्द्वानी: आज अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट से आने वाले फैसले पर सभी की निगाहें बनी हुई हैं. फैसले को लेकर कुमाऊं पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. ताकि सांप्रदायिक सौहार्द ना बिगड़े. वहीं, डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने सभी से आपसी भाईचारा और कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की अपील की है.
पढ़ें: उत्तराखंड@19: पुलिस के एक थप्पड़ से फट गया था कान का पर्दा, आंदोलनकारी ने साझा किया अपना दर्द
डीआईजी जगतराम जोशी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पुलिस मुख्यालय को कड़े निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की है. सोशल मीडिया पर पुलिस मुख्यालय के साथ-साथ जिला पुलिस भी निगरानी कर रही है.
उन्होंने बताया कि रामनगर में अफवाह फैलाने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया है. वहीं, जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी थाना स्तर पर सभी धर्म जाति के लोगों से बातचीत कर संप्रदायिक सौहार्द का माहौल बनाए रखें .