हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है. विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अब डिजिटल सदस्यता अभियान पर जोर दे रही है. कांग्रेस ने डिजिटली सदस्यता अभियान को लेकर आज हल्द्वानी स्थित स्वराज भवन में कुमाऊं मंडल की बैठक आयोजित की. बैठक में कांग्रेस के प्रदेश चुनाव प्रभारी और राज्यसभा सांसद जीसी चंद्रशेखर मौजूद रहे.
प्रदेश चुनाव प्रभारी जीसी चंद्रशेखर ने कहा बूथ लेवल तक लोगों को कांग्रेस से जोड़ने के लिए डिजिटल सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. जिसका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ना है.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास करेंगे रोडवेज का कायाकल्प, समाज कल्याण विभाग पर भी जोर
इस बैठक में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों ने कांग्रेस पार्टी में अनुशासन का मुद्दा उठाया. विधायकों ने अनुशासनहीनता के मामले पर तत्काल कार्रवाई की मांग की. इसी अनुशासनहीनता की वजह से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है.