ETV Bharat / state

कुमाऊं कमिश्नर ने सरोवर नगरी का किया औचक निरीक्षण, कहा- जल्द शुरू करें विकास कार्य - नैनीताल हिंदी समाचार

कमिश्नर अरविंद हियांकी ने शहर का औचक निरीक्षण किया, जिससे सभी विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में विकास कार्य जल्द शुरू कराने के निर्देश दिये हैं. इस मौके पर उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर संबंधित अधिकारियों को भी फटकार लगाई.

nainital surprise inspection
कुमाऊं कमिश्नर का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 1:59 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 2:24 PM IST

नैनीताल: कुमाऊं मंडल के कमिश्नर अरविंद हियांकी ने नैनीताल और इसके आस-पास के इलाकों का औचक निरीक्षण किया. ऐसे में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और कुमाऊं कमिश्नर को नगर में चल रहे विकासकार्यों की जानकारी दी.

कुमाऊं मंडल के कमिश्नर अरविंद हियांकी ने सबसे पहले नैनीताल के फांसी गधेरा क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बहुमंजिला पार्किंग निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने को कहा. इसके अलावा जिला विकास प्राधिकरण के सचिव को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र में विकास कार्य कर यहां का सौंदर्यीकरण करवाया जाए. साथ ही लॉकडाउन खुलने के बाद पर्यटकों की सुविधा के लिए जल्द से जल्द विकास कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिये.

कुमाऊं कमिश्नर का औचक निरीक्षण

ये भी पढ़ें: अमेरिका: प्रदर्शनकारियों ने कोलंबस की प्रतिमा उखाड़कर नदी में फेंकी

इसके बाद अरविंद हियांकी दो साल पहले बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हुई मॉल रोड का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान कमिश्नर ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द ही एक शॉर्ट टर्म योजना बनाई जाए, जिससे नैनी झील के किनारे बनी सड़क की सुरक्षा हो सके. वहीं, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये कि अगले 24 घंटे के भीतर नैनीझील की साफ-सफाई की जाए.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर के नरेश अग्रवाल 20 साल से कर रहे हैं पैदल यात्रा, दे रहे ये संदेश

वहीं, कमिश्नर ने शहर के उन बड़े नालों का निरीक्षण भी किया, जो बारिश के दौरान उफना जाते हैं. उन्होंने बरसात से पहले इन नालों की मरम्मत जल्द कराने के निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने नगर की क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर आलाधिकारियों को फटकार भी लगाई. साथ ही क्षतिग्रस्त सभी सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करने को भी कहा.

नैनीताल: कुमाऊं मंडल के कमिश्नर अरविंद हियांकी ने नैनीताल और इसके आस-पास के इलाकों का औचक निरीक्षण किया. ऐसे में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और कुमाऊं कमिश्नर को नगर में चल रहे विकासकार्यों की जानकारी दी.

कुमाऊं मंडल के कमिश्नर अरविंद हियांकी ने सबसे पहले नैनीताल के फांसी गधेरा क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बहुमंजिला पार्किंग निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने को कहा. इसके अलावा जिला विकास प्राधिकरण के सचिव को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र में विकास कार्य कर यहां का सौंदर्यीकरण करवाया जाए. साथ ही लॉकडाउन खुलने के बाद पर्यटकों की सुविधा के लिए जल्द से जल्द विकास कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिये.

कुमाऊं कमिश्नर का औचक निरीक्षण

ये भी पढ़ें: अमेरिका: प्रदर्शनकारियों ने कोलंबस की प्रतिमा उखाड़कर नदी में फेंकी

इसके बाद अरविंद हियांकी दो साल पहले बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हुई मॉल रोड का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान कमिश्नर ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द ही एक शॉर्ट टर्म योजना बनाई जाए, जिससे नैनी झील के किनारे बनी सड़क की सुरक्षा हो सके. वहीं, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये कि अगले 24 घंटे के भीतर नैनीझील की साफ-सफाई की जाए.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर के नरेश अग्रवाल 20 साल से कर रहे हैं पैदल यात्रा, दे रहे ये संदेश

वहीं, कमिश्नर ने शहर के उन बड़े नालों का निरीक्षण भी किया, जो बारिश के दौरान उफना जाते हैं. उन्होंने बरसात से पहले इन नालों की मरम्मत जल्द कराने के निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने नगर की क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर आलाधिकारियों को फटकार भी लगाई. साथ ही क्षतिग्रस्त सभी सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करने को भी कहा.

Last Updated : Jun 17, 2020, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.