नैनीताल: कुमाऊं मंडल के कमिश्नर अरविंद हियांकी ने नैनीताल और इसके आस-पास के इलाकों का औचक निरीक्षण किया. ऐसे में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और कुमाऊं कमिश्नर को नगर में चल रहे विकासकार्यों की जानकारी दी.
कुमाऊं मंडल के कमिश्नर अरविंद हियांकी ने सबसे पहले नैनीताल के फांसी गधेरा क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बहुमंजिला पार्किंग निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने को कहा. इसके अलावा जिला विकास प्राधिकरण के सचिव को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र में विकास कार्य कर यहां का सौंदर्यीकरण करवाया जाए. साथ ही लॉकडाउन खुलने के बाद पर्यटकों की सुविधा के लिए जल्द से जल्द विकास कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिये.
ये भी पढ़ें: अमेरिका: प्रदर्शनकारियों ने कोलंबस की प्रतिमा उखाड़कर नदी में फेंकी
इसके बाद अरविंद हियांकी दो साल पहले बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हुई मॉल रोड का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान कमिश्नर ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द ही एक शॉर्ट टर्म योजना बनाई जाए, जिससे नैनी झील के किनारे बनी सड़क की सुरक्षा हो सके. वहीं, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये कि अगले 24 घंटे के भीतर नैनीझील की साफ-सफाई की जाए.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर के नरेश अग्रवाल 20 साल से कर रहे हैं पैदल यात्रा, दे रहे ये संदेश
वहीं, कमिश्नर ने शहर के उन बड़े नालों का निरीक्षण भी किया, जो बारिश के दौरान उफना जाते हैं. उन्होंने बरसात से पहले इन नालों की मरम्मत जल्द कराने के निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने नगर की क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर आलाधिकारियों को फटकार भी लगाई. साथ ही क्षतिग्रस्त सभी सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करने को भी कहा.