रामनगरः वन प्रभाग तराई पश्चिमी के फाटो जोन में पर्यटकों को भ्रमण पर ले जाते समय एक जिप्सी अनियंत्रित होकर पलट गई. जिप्सी में सवार कई पर्यटक घायल हो गए. गनीमत रही कि हादसा किसी खतरनाक जगह पर नहीं हुआ, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि जिप्सियां ओवर स्पीड में चलाई जाती हैं, जो कभी भी हादसे का शिकार हो सकती हैं.
दरअसल, रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के मालधन क्षेत्र में पड़ने वाले फाटो जोन में उस समय हड़कंप मच गया जब फाटो टूरिस्ट जोन में झांसी से घूमने आए पर्यटकों की जिप्सी मालधन में अनियंत्रित होकर सड़क से सीधे खेत में जाकर पलट गई. गनीमत रही कि पर्यटकों को हल्की फुल्की चोटें आई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट में बिना कागजात पर्यटकों को घुमाने वाले 20 जिप्सी ड्राइवरों पर कार्रवाई
वहीं, प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि जिप्सी काफी तेज गति में थी. जिस वजह से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और जिप्सी सड़क से बाहर निकल गई. उनका कहना है कि जिप्सी खेत में पलटी, जिससे पर्यटकों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. अगर यही हादसा जंगल में होता तो जान माल का नुकसान हो सकता था.
ये भी पढ़ेंः 25 महिला जिप्सी चालकों को वाहनों का इंतजार, ट्रेनिंग के 8 महीने बाद भी बेरोजगार
ग्रामीणों का आरोप है कि इस क्षेत्र में जिप्सी चालक ओवर स्पीड में जिप्सियां चलाते हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वो कई बार इसकी शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन कोई गंभीर नहीं है. वहीं, मौके पर पहुंचे तहसीलदार बीसी पंत (Tehsildar BC Pant) ने कहा कि जल्द ही ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.