कालाढूंगी: कोटाबाग और कालाढूंगी में कोरोना संक्रमण अब धीरे धीरे कम होने लगा है. लगातार हो रही जांचों में कोरोना संक्रमण की औसत दर घटी है. पिछले दिन लिए गए सैम्पल में से केवल एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. खबर सुनते ही कालाढूंगी और कोटाबाग वासियों ने चैन की सांस ली और स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद भी कहा.
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के विकासखंड कोटाबाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का 1 ही मरीज मिला. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग में 17 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. उसके बाद आई रिपोर्ट में सिर्फ एक ही मरीज पॉजिटिव मिला.
लगातार कोटाबाग की जनता को जागरूक कर डॉ. चौहान ने मास्क वह 2 गज की दूरी का पालन करने को कहा. वह लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि वह अपना टेस्ट कराएं.
पढ़ें: फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से की मुलाकात
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर देवेश चौहान से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि वह और उनकी पूरी टीम लगातार जांच कर रही है. लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रहे हैं. डॉक्टर चौहान ने बताया कि अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग में आइसोलेशन की सुविधा भी उपलब्ध है.