हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. काठगोदाम पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 12 पेटी अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर ने शराब को एक निर्माणाधीन मकान में छुपा कर रखा था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है.
काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक (Kathgodam police station in-charge Pramod Pathak) ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नवाडखेड़ा के एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी की तो मौके से 12 पेटी अवैध शराब बरामद की गई. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से मनीष नाम के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, आरोपी नौकरानी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक पकड़ी गए शराब को चुनाव में खपाने की तैयारी थी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि किसके कहने पर शराब को निर्माणाधीन मकान में छुपाकर रखा गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.