ETV Bharat / state

जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले 'बंटी और बबली' गिरफ्तार

प्रदेश में पुलिस की सतर्कता के बावजूद जमीन की धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने धोखाधड़ी कर लोगों को चूना लगाने वाले दो आरोपियों को अरेस्ट किया है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 28, 2023, 6:55 AM IST

हल्द्वानी: मुखानी थाना पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर एक एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर देहरादून राजपुर पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर किसी और की भूमि को बेचने वाले आरोपी को बिजनौर से गिरफ्तार किया. पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश में जुटी थी.

मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि आरोपियों द्वारा जमीन दिलाने के नाम पर अलग-अलग लोगों को झांसे में लेकर धोखाधड़ी की गई है. पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी के संबंध में थाना मुखानी में पांच अभियोग पंजीकृत किए गए थे. जिसमें पुलिस ने आरोपी तनुजा पांडे व शेखर चंद्र पांडे निवासी ग्राम छड़ैल नयाबाद मुखानी के विरुद्ध केस दर्ज किया था. थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि आरोपी पति पत्नी काफी दिनों से फरार चल रहे थे. जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी.
पढ़ें-हरिद्वार में जमीन बेचने के नाम पर होटल कारोबारी से धोखाधड़ी, महंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जहां आरोपी पति-पत्नी की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा,चंडीगढ़ व पंजाब में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई. टीम ने दोनों पति-पत्नी को जीरकपुर पंजाब से गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पति-पत्नी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. पूछताछ में पता चला कि आरोपियों द्वारा विभिन्न अन्य लोगों से भी जमीन के मामले में ठगी की गई है. पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. 5 लोगों से करीब एक करोड़ से अधिक की जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.

धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार: देहरादून राजपुर पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर किसी और की भूमि को बेचने वाले आरोपी को बिजनौर से गिरफ्तार किया. थाना राजपुर प्रभारी जितेंद्र चौहान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर जांच करने के बाद मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अब्दुल खालिक निवासी मोहल्ला हाथी मंदिर, जिला बिजनौर को गिरफ्तार किया गया है.

हल्द्वानी: मुखानी थाना पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर एक एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर देहरादून राजपुर पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर किसी और की भूमि को बेचने वाले आरोपी को बिजनौर से गिरफ्तार किया. पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश में जुटी थी.

मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि आरोपियों द्वारा जमीन दिलाने के नाम पर अलग-अलग लोगों को झांसे में लेकर धोखाधड़ी की गई है. पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी के संबंध में थाना मुखानी में पांच अभियोग पंजीकृत किए गए थे. जिसमें पुलिस ने आरोपी तनुजा पांडे व शेखर चंद्र पांडे निवासी ग्राम छड़ैल नयाबाद मुखानी के विरुद्ध केस दर्ज किया था. थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि आरोपी पति पत्नी काफी दिनों से फरार चल रहे थे. जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी.
पढ़ें-हरिद्वार में जमीन बेचने के नाम पर होटल कारोबारी से धोखाधड़ी, महंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जहां आरोपी पति-पत्नी की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा,चंडीगढ़ व पंजाब में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई. टीम ने दोनों पति-पत्नी को जीरकपुर पंजाब से गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पति-पत्नी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. पूछताछ में पता चला कि आरोपियों द्वारा विभिन्न अन्य लोगों से भी जमीन के मामले में ठगी की गई है. पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. 5 लोगों से करीब एक करोड़ से अधिक की जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.

धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार: देहरादून राजपुर पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर किसी और की भूमि को बेचने वाले आरोपी को बिजनौर से गिरफ्तार किया. थाना राजपुर प्रभारी जितेंद्र चौहान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर जांच करने के बाद मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अब्दुल खालिक निवासी मोहल्ला हाथी मंदिर, जिला बिजनौर को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.