नैनीताल: प्रदेश के अन्य हिस्सों में भले ही आज रैन बसेरे बदहाल स्थिति में हों, लेकिन नैनीताल में ऐसा नहीं है. यहां नगर पालिका ने लोगों के लिए हाईटेक रैन बसेरा बनाया है. ताकि नैनीताल में गरीबों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना करना न पड़े.
नैनीताल के हाईटेक रैन बसेरे में ठंड से बचने के लिए साफ सुथरा बिस्तर, गर्म पानी, पीने के लिए पतंजलि का गर्म सूप दिया जा रहा है. ताकि नैनीताल आने वाले मुसाफिरों को ठंड से बचाया जा सके. इसके साथ ही नैनीताल में ज्यादा ठंड होने पर रैन बसेरे में हीटर की व्यवस्था की गई है.
पढ़ें- CAA बवाल: शहर काजी की अपील, आपसी सौहार्द के लिए जुमे को रोजा रखें मुस्लिम
इसके अलावा नए साल का जश्न मनाने के लिए नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए इस रैन बसेरे में प्रशासन ने रसोई की भी व्यवस्था की है. ताकि यहां आने वाले लोग खुद खाना बना कर खा सकें. इस हाईटेक रैन बसेरे में रोजाना करीब 15 से 20 राहगीर और पर्यटक आ रहे हैं. नगर पालिक के इस पहल ही सब सहारना कर रहे हैं.