नैनीताल: बलिया नाला क्षेत्र में 1980 के दशक से लगातार हो रहे भूस्खलन से नैनीताल के अस्तित्व को खतरा बताया जा रहा है .इसी सिलसिले में एक हाई पावर कमेटी नैनीताल पहुंची. यह कमेटी बलिया नाले के संरक्षण पर विशेष चिंतन मंथन कर रही है .
बता दें कि नैनीताल में उत्पन्न हो रहे इस खतरे को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा पिछले दिनों हुई कैबिनेट बैठक में इस पर गहनता से चर्चा की गई थी. चर्चा के बाद राज्य सरकार द्वारा पावर कमेटी गठित की गई थी .हाई पावर कमेटी द्वारा गहनता से इस क्षेत्र का अध्ययन किया गया. हाई पावर कमेटी में नैनीताल की जिला प्रशासन, जापान की जाएका टीम के साथ उत्तराखंड आपदा नियंत्रण की टीम भी मौजूद रही.
यह भी पढ़ें-विधानसभा में उठा आपदा का मुद्दा, पीड़ितों को 10 लाख मुआवजा देने की मांग
टीम ने बताया कि 3 तरह की तकनीक इस नाले के उपचार के लिए बनाई गई है. तकनीकों को देखते हुए यह निरीक्षण किया जा रहा है . टीम ने बताया की निरीक्षण के बाद पता चलेगा कि कौन सी तकनीक सबसे उपयोगी है , जिसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को दी जाएगी. रिपोर्ट देने के बाद क्षेत्र का ट्रीटमेंट शुरू किया जा सकेगा.