ETV Bharat / state

कुष्ठ रोगियों के मामले पर HC में सुनवाई, प्रशासन को भूमि चयन के दिये आदेश - hearing in the case of leprosy patients in Haridwar

हरिद्वार में कुष्ठ रोगियों के मामले पर जिला विकास प्राधिकरण व डीएम से उनके विस्थापन करने के लिए भूमि का चयन करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही कुष्ठ रोग उन्मूलन अधिकारी को भी नोटिस जारी किया गया है.

Hearing in HC in case of leprosy patients in Haridwar
हरिद्वार में कुष्ठ रोगियों के मामले में HC में सुन
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 5:34 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 6:19 PM IST

नैनीताल: हाईकोर्ट ने हरिद्वार में गंगा किनारे व अन्य जगहों से कुष्ठ रोगियों को हटाए जाने के मामले का स्वतः संज्ञान लिए जाने वाली जनहित याचिका पर आज सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने हरिद्वार जिला विकास प्राधिकरण व जिला अधिकारी को निर्देश दिए है कि कुष्ठ रोगियों के विस्थापन के लिए भूमि का चयन कर रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें.

साथ ही कोर्ट ने कुष्ठ रोग उन्मूलन अधिकारी को नोटिस जारी कर पूछा है कि कुष्ठ रोगियों के उत्थान के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का पालन किस तरह किया जा रहा है. इनके उत्थान के लिए जारी केंद्र सरकार के बजट का कैसे उपयोग किया जा रहा है. इसकी रिपोर्ट कोर्ट में चार सप्ताह के भीतर पेश करें. मामले की अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी.

पढे़ं-रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा, उत्तराखंड रोडवेज की बसों में कर सकेंगी फ्री यात्रा

मामले के अनुसार देहरादून के एनजीओ एक्ट नाव वेलफेयर सोसाइटी ट्रस्ट ने मुख्य न्यायाधीश को पूर्व में पत्र भेजा था. जिसमें कहा गया था कि सरकार ने पिछले दिनों हरिद्वार में गंगा नदी के किनारे व अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटाने के दौरान यहां बसे कुष्ठ रोगियों को भी हटा दिया था. अब इनके पास न घर हैं, न रहने की कोई व्यवस्था है. भारी बारिश में कुष्ठ रोगी खुले में जीवन व्यतीत कर रहे हैं. खंडपीठ ने इस पत्र को जनहित याचिका के रूप में स्वीकार किया था. पत्र में कहा गया कि 2018 में राष्ट्रपति के दौरे के दौरान तत्कालीन जिला अधिकारी ने चंडीघाट में स्थित गंगा माता कुष्ठ रोग आश्रम के साथ साथ उनके अन्य आश्रमों को भी तोड़ दिया था. जिससे वे आश्रम विहीन हो गए हैं.

पढे़ं- बाबा रामदेव बोले- 'बच्चा' है मेडिकल साइंस, बूस्टर डोज के बाद भी हो रहा है कोरोना

गंगा माता कुष्ठ रोग आश्रम के आस पास अन्य सात बड़े कुष्ठ रोग आश्रम भी हैं. जिन्हें नही तोड़ा गया क्योंकि ये उच्च राजनैतिक प्रभाव वाले व्यक्तियों के हैं. सरकार सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन नही कर रही है. जिसमें कहा गया है कि सरकार उनका पुनर्वास करे. उनको मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं और उनका खर्चा स्वयं वहन करें.

नैनीताल: हाईकोर्ट ने हरिद्वार में गंगा किनारे व अन्य जगहों से कुष्ठ रोगियों को हटाए जाने के मामले का स्वतः संज्ञान लिए जाने वाली जनहित याचिका पर आज सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने हरिद्वार जिला विकास प्राधिकरण व जिला अधिकारी को निर्देश दिए है कि कुष्ठ रोगियों के विस्थापन के लिए भूमि का चयन कर रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें.

साथ ही कोर्ट ने कुष्ठ रोग उन्मूलन अधिकारी को नोटिस जारी कर पूछा है कि कुष्ठ रोगियों के उत्थान के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का पालन किस तरह किया जा रहा है. इनके उत्थान के लिए जारी केंद्र सरकार के बजट का कैसे उपयोग किया जा रहा है. इसकी रिपोर्ट कोर्ट में चार सप्ताह के भीतर पेश करें. मामले की अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी.

पढे़ं-रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा, उत्तराखंड रोडवेज की बसों में कर सकेंगी फ्री यात्रा

मामले के अनुसार देहरादून के एनजीओ एक्ट नाव वेलफेयर सोसाइटी ट्रस्ट ने मुख्य न्यायाधीश को पूर्व में पत्र भेजा था. जिसमें कहा गया था कि सरकार ने पिछले दिनों हरिद्वार में गंगा नदी के किनारे व अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटाने के दौरान यहां बसे कुष्ठ रोगियों को भी हटा दिया था. अब इनके पास न घर हैं, न रहने की कोई व्यवस्था है. भारी बारिश में कुष्ठ रोगी खुले में जीवन व्यतीत कर रहे हैं. खंडपीठ ने इस पत्र को जनहित याचिका के रूप में स्वीकार किया था. पत्र में कहा गया कि 2018 में राष्ट्रपति के दौरे के दौरान तत्कालीन जिला अधिकारी ने चंडीघाट में स्थित गंगा माता कुष्ठ रोग आश्रम के साथ साथ उनके अन्य आश्रमों को भी तोड़ दिया था. जिससे वे आश्रम विहीन हो गए हैं.

पढे़ं- बाबा रामदेव बोले- 'बच्चा' है मेडिकल साइंस, बूस्टर डोज के बाद भी हो रहा है कोरोना

गंगा माता कुष्ठ रोग आश्रम के आस पास अन्य सात बड़े कुष्ठ रोग आश्रम भी हैं. जिन्हें नही तोड़ा गया क्योंकि ये उच्च राजनैतिक प्रभाव वाले व्यक्तियों के हैं. सरकार सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन नही कर रही है. जिसमें कहा गया है कि सरकार उनका पुनर्वास करे. उनको मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं और उनका खर्चा स्वयं वहन करें.

Last Updated : Aug 4, 2022, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.