हल्द्वानी: झोलाछाप डॉक्टरों का इलाज कई लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है. इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लालकुआं क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक छोटे क्लीनिकों पर छापेमारी की. 5 क्लीनिकों में बैठे डॉक्टरों द्वारा कोई प्रमाण पत्र नहीं दिखाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक सील कर दिये हैं. स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई के बाद झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है. कई झोलाछाप डॉक्टर तो अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए.
झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिकों पर छापा: अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि पंत के निर्देश पर गठित की गई चिकित्साधिकारी लालकुआं डॉ लव पांडे और मोटाहल्दू चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉ कृष्ण मुरारी गुप्ता के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने बरेली रोड क्षेत्र के के साथ ही कई ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे क्लीनिकों पर छापामारी की. पांच क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की गई है. कई मेडिकल स्टोर में भी लोगों का इलाज करते हुए पाया गया. मेडिकल स्टोर स्वामियों को हिदायत देते हुए कहा गया है कि बिना डॉक्टरों की पर्ची के किसी भी मरीज को दवा ना दें.
झोलाछाप डॉक्टरों को दी ये चेतावनी: डिप्टी सीएमओ रश्मि पंत का कहना है कि सील किए गए क्लीनिक के संचालकों से कहा गया है कि 3 दिन के भीतर अपने मेडिकल संबंधी प्रपत्र दिखा दें. नहीं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. डिप्टी सीएमओ का कहना है कि कई क्लीनिक संचालकों द्वारा इलाज के नाम पर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: Action on Fake Doctors: हल्द्वानी में तीन क्लीनिक सील, शटर गिराकर भागे कई झोलाछाप डॉक्टर