ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: सभी विधानसभाओं में हारे हरदा, कभी सोचा भी नहीं होगा कि नैनीताल में ऐसा होगा - हल्द्वानी न्यूज,

हरीश रावत को उत्तराखंड का लोकप्रिय नेता माना जाता है और कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं, लेकिन इस चुनाव में मोदी लहर की आंधी में हरीश रावत भी धराशाही हो गए. हरीश रावत को 1,30,298 मत ही मिले हैं.

अजय भट्ट
author img

By

Published : May 23, 2019, 11:58 PM IST

हल्द्वानीः उत्तराखंड कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत को इस लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. हरीश रावत ने कभी नहीं सोचा होगा कि जिस नैनीताल लोकसभा सीट से उनको इतना प्रेम था उस विधानसभा क्षेत्र के सभी सीटों से उनको करारी हार मिलेगी. नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर हरीश रावत को अजय भट्ट के हाथों 303969 मतों से हार का मुंह देखना पड़ेगा.

नैनीताल सीट पर अजय भट्ट की शानदार जीत

हरीश रावत को उत्तराखंड का लोकप्रिय नेता माना जाता है और कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं, लेकिन इस चुनाव में मोदी लहर की आंधी में हरीश रावत भी धराशाही हो गए. हरीश रावत को 1,30,298 मत ही मिले हैं.

नैनीताल जिला हरीश रावत का गढ़ माना जाता था, लेकिन हरीश रावत अपने ही गढ़ में मोदी लहर में ढेर हो गए. नैनीताल संसदीय क्षेत्र की पांच विधानसभाओं की मतगणना की बात करें तो लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में हरीश रावत को 19,625 जबकि अजय भट्ट को 56,994 मत पड़े. भीमताल विधानसभा क्षेत्र में हरीश रावत को 19,724 जबकि अजय भट्ट को 34,383 मत मिले.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के 'चाणक्य' का टूटा तिलिस्म, लगातार तीसरी बड़ी हार, क्या पहाड़ में खोया जनाधार?

नैनीताल विधानसभा क्षेत्र में हरीश रावत को 22,970 अजय भट्ट को 34,171 मत प्राप्त हुए. हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में हरीश रावत को 42,860, अजय भट्ट को 45,076 मत मिले. कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र हरीश रावत को 25119 और अजय भट्ट को 75,693 मत मिले.

वहीं नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय सीट की बात करें तो 14 विधानसभा के मतगणना में हरीश रावत को 433066 मत हासिल हुए हैं, जबकि अजय भट्ट को 771755 मत पड़े, इस तरह अजय भट्ट की जीत 303969 वोट से हुई है.

हल्द्वानीः उत्तराखंड कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत को इस लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. हरीश रावत ने कभी नहीं सोचा होगा कि जिस नैनीताल लोकसभा सीट से उनको इतना प्रेम था उस विधानसभा क्षेत्र के सभी सीटों से उनको करारी हार मिलेगी. नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर हरीश रावत को अजय भट्ट के हाथों 303969 मतों से हार का मुंह देखना पड़ेगा.

नैनीताल सीट पर अजय भट्ट की शानदार जीत

हरीश रावत को उत्तराखंड का लोकप्रिय नेता माना जाता है और कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं, लेकिन इस चुनाव में मोदी लहर की आंधी में हरीश रावत भी धराशाही हो गए. हरीश रावत को 1,30,298 मत ही मिले हैं.

नैनीताल जिला हरीश रावत का गढ़ माना जाता था, लेकिन हरीश रावत अपने ही गढ़ में मोदी लहर में ढेर हो गए. नैनीताल संसदीय क्षेत्र की पांच विधानसभाओं की मतगणना की बात करें तो लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में हरीश रावत को 19,625 जबकि अजय भट्ट को 56,994 मत पड़े. भीमताल विधानसभा क्षेत्र में हरीश रावत को 19,724 जबकि अजय भट्ट को 34,383 मत मिले.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के 'चाणक्य' का टूटा तिलिस्म, लगातार तीसरी बड़ी हार, क्या पहाड़ में खोया जनाधार?

नैनीताल विधानसभा क्षेत्र में हरीश रावत को 22,970 अजय भट्ट को 34,171 मत प्राप्त हुए. हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में हरीश रावत को 42,860, अजय भट्ट को 45,076 मत मिले. कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र हरीश रावत को 25119 और अजय भट्ट को 75,693 मत मिले.

वहीं नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय सीट की बात करें तो 14 विधानसभा के मतगणना में हरीश रावत को 433066 मत हासिल हुए हैं, जबकि अजय भट्ट को 771755 मत पड़े, इस तरह अजय भट्ट की जीत 303969 वोट से हुई है.

Intro:स्लग- सभी विधानसभाओं से हारे हरीश रावत। रिपोर्टर -भावनाथ पंडित /हल्द्वानी एंकर- उत्तराखंड के कांग्रेस के कदर नेता हरीश रावत को इस लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। हरीश रावत ने कभी नहीं सोचा होगा कि जिस नैनीताल लोकसभा सीट से उनको इतना प्रेम था उस विधानसभा क्षेत्र के सभी सीटों से उनको करारी हार मिलेगी। नैनीताल जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र के हुई मतगणना में हरीश रावत अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी अजय भट्ट से 115069 मतों से पराजित हुए हैं। जबकि नैनीताल ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट पर हरीश रावत को अजय भट्ट के हाथों 338689 मतों से हार का मुंह देखना पड़ा है।


Body:हरीश रावत का उत्तराखंड का लोकप्रिय नेता माना जाता है और कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं लेकिन इस चुनाव में मोदी लहर की आंधी में हरीश रावत भी धराशाई हो गए। बात नैनीताल जिले की करे तो अजय भट्ट को 245417 मत पड़े जबकि हरीश रावत को 130 298 मत ही मात्र मिले हैं। नैनीताल जिला हरीश रावत का गढ़ माना जाता था लेकिन हरीश रावत अपने ही गढ़ में मोदी की लहर में ढेर हो गए। एक नजर मिले विधानसभा वार मतों की करे तो नैनीताल संसदीय क्षेत्र के नैनीताल जिले की पांच विधानसभाओं की मतगणना की करे तो। लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र हरीश रावत को 19625 जबकि अजय भट्ट को 56994 मत पड़े हैं। भीमताल विधानसभा क्षेत्र हरीश रावत को 19724 जबकि अजय भट्ट को 34383 मत मिले हैं। नैनीताल विधानसभा क्षेत्र हरीश रावत को 22970 अजय भट्ट को 34000 171 मत प्राप्त हुए हैं। हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र हरीश रावत को 42860 अजय भट्ट को 45076 मत मिले हैं। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र हरीश रावत को 25119 अजय भट्ट को 75693 मत मिले हैं।


Conclusion:तो वही नैनीताल ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट की बात करें तो 14 विधान सभा के मतगणना में हरीश रावत को 433066 मत हासिल हुए हैं जबकि अजय भट्ट को 771755 मत हासिल किया है। इस तरह अजय भट्ट की जीत 338689 वोट से हुई है। बाइट- हरीश रावत बाइट -अजय भट्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.