हल्द्वानीः उत्तराखंड कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत को इस लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. हरीश रावत ने कभी नहीं सोचा होगा कि जिस नैनीताल लोकसभा सीट से उनको इतना प्रेम था उस विधानसभा क्षेत्र के सभी सीटों से उनको करारी हार मिलेगी. नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर हरीश रावत को अजय भट्ट के हाथों 303969 मतों से हार का मुंह देखना पड़ेगा.
हरीश रावत को उत्तराखंड का लोकप्रिय नेता माना जाता है और कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं, लेकिन इस चुनाव में मोदी लहर की आंधी में हरीश रावत भी धराशाही हो गए. हरीश रावत को 1,30,298 मत ही मिले हैं.
नैनीताल जिला हरीश रावत का गढ़ माना जाता था, लेकिन हरीश रावत अपने ही गढ़ में मोदी लहर में ढेर हो गए. नैनीताल संसदीय क्षेत्र की पांच विधानसभाओं की मतगणना की बात करें तो लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में हरीश रावत को 19,625 जबकि अजय भट्ट को 56,994 मत पड़े. भीमताल विधानसभा क्षेत्र में हरीश रावत को 19,724 जबकि अजय भट्ट को 34,383 मत मिले.
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के 'चाणक्य' का टूटा तिलिस्म, लगातार तीसरी बड़ी हार, क्या पहाड़ में खोया जनाधार?
नैनीताल विधानसभा क्षेत्र में हरीश रावत को 22,970 अजय भट्ट को 34,171 मत प्राप्त हुए. हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में हरीश रावत को 42,860, अजय भट्ट को 45,076 मत मिले. कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र हरीश रावत को 25119 और अजय भट्ट को 75,693 मत मिले.
वहीं नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय सीट की बात करें तो 14 विधानसभा के मतगणना में हरीश रावत को 433066 मत हासिल हुए हैं, जबकि अजय भट्ट को 771755 मत पड़े, इस तरह अजय भट्ट की जीत 303969 वोट से हुई है.