हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 10 मार्च को मतगणना होनी है. निर्वाचन आयोग ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए हल्द्वानी के एमबी पीजी डिग्री कॉलेज में मतगणना होनी है. सबसे पहले जिले की लालकुआं विधानसभा सीट के परिणाम सामने आएंगे. कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र का परिणाम आखिरी चरण में आएगा. एक विधानसभा सीट की मतगणना दो बड़े हॉल में कराई जाएगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि जिला निर्वाचन आयोग की ओर से मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. प्रत्येक विधानसभा सीट की मतगणना दो हॉल में कराई जाएगी. एक कमरे में सात टेबल लगाई जाएंगी. लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम बूथ हैं. यहां 142 बूथों की गिनती होनी है. रामनगर के 148, भीमताल के 153, नैनीताल के 164, हल्द्वानी के 183 और कालाढूंगी के 218 बूथों की गिनती होनी है. सबसे लास्ट में एक कालाढूंगी विधानसभा सीट के परिणाम आएंगे.
वहीं, उधम सिंह नगर जिले 9 सीटों के लिए मतगणना के दिन सबसे पहले खटीमा विधानसभा सीट का रिजल्ट आएगा. खटीमा विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी मैदान में हैं. खटीमा विधानसभा सीट पर 10 राउंड की गिनती होनी है. रुद्रपुर विधानसभा सीट की 16 राउंड की गिनती होनी है. उधम सिंह नगर की 9 सीटों के लिए ईवीएम मंडी समिति के स्ट्रांग रूम में बंद है. जसपुर में 11, काशीपुर में 15, बाजपुर में 13, गदरपुर में 12, रुद्रपुर में 16, किच्छा में 12, सितारगंज में 10 और नानकमत्ता में 11 राउंड की गिनती होनी है.