ETV Bharat / state

लॉकडाउन में पति-पत्नी के बीच पैदा हुई दूरियों को मिटा रही 'मित्र पुलिस'

लॉकडाउन के दौरान पति-पत्नी के बीच दूरियां पैदा हुई हैं. बहुत से मामलों को निपटारा समाधान केंद्र में किया जा चुका है जबकि, 100 केस अभी भी पेंडिंग हैं. इन्हें महिला हेल्पलाइन टीम मिटाने का काम कर रही है.

author img

By

Published : Dec 4, 2020, 3:01 PM IST

महिला हेल्पलाइन हल्द्वानी
महिला हेल्पलाइन हल्द्वानी

हल्द्वानी: महिला समाधान केंद्र महिला हेल्पलाइन इन दिनों कई परिवारों की खुशियों को एक करने में जुटा हुआ है. मार्च से लेकर जून महीने तक लगे लॉकडाउन के बीच कई परिवारों में पति-पत्नी के बीच दूरियां पैदा हो गई थीं, जिसको इन दिनों महिला हेल्पलाइन मिटाने का काम कर रहा है और अबतक कई परिवारों को एक कर चुका है.

महिला हेल्पलाइन की इंस्पेक्टर विजया का कहना है कि महिला हेल्पलाइन के पास अभी तक करीब 200 ऐसे मामले पहुंचे हैं जहां लॉकडाउन के दौरान पति-पत्नी के बीच दूरियां पैदा हुई हैं. बहुत से मामलों को निपटारा समाधान केंद्र में किया जा चुका है जबकि 100 केस अभी भी पेंडिंग है, जिनकी सुनवाई चल रही है. काउंसलिंग के जरिए टूटे हुए परिवार को जोड़ने का काम किया जा रहा है.

पढ़ें- खटीमा: हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण पर चला पंजा, आज कोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट

वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा का कहना है कि इन दिनों महिला हेल्पलाइन में पति-पत्नी के विवाद के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं. अधिकतर मामलों में परिवार के लोगों को बैठाकर काउंसलिंग कराई जा रही है. महिला हेल्पलाइन में बढ़ती भीड़ और पेंडिंग मामलों को जल्द निपटारा हो, इसके लिए दो अतिरिक्त महिला सब इंस्पेक्टरों को भी महिला हेल्पलाइन में तैनात किया गया है. अधिकतर मामलों का महिला हेल्पलाइन में निपटारा करने का प्रयास किया जा रहा है. जहां दोनों पक्ष मानने की स्थिति में नहीं हैं वहां मुकदमे की कार्यवाही की जा रही है.

गौर हो कि लॉकडाउन के दौरान अधिकतर ऐसे मामले वहां देखे गये हैं जहां पति-पत्नी के बीच शादी को दो साल से कम समय हुआ है. पति की नौकरी चले जाने के बाद या घर की आमदनी खत्म हो जाने के बाद अधिकतर मामले सामने आए हैं.

हल्द्वानी: महिला समाधान केंद्र महिला हेल्पलाइन इन दिनों कई परिवारों की खुशियों को एक करने में जुटा हुआ है. मार्च से लेकर जून महीने तक लगे लॉकडाउन के बीच कई परिवारों में पति-पत्नी के बीच दूरियां पैदा हो गई थीं, जिसको इन दिनों महिला हेल्पलाइन मिटाने का काम कर रहा है और अबतक कई परिवारों को एक कर चुका है.

महिला हेल्पलाइन की इंस्पेक्टर विजया का कहना है कि महिला हेल्पलाइन के पास अभी तक करीब 200 ऐसे मामले पहुंचे हैं जहां लॉकडाउन के दौरान पति-पत्नी के बीच दूरियां पैदा हुई हैं. बहुत से मामलों को निपटारा समाधान केंद्र में किया जा चुका है जबकि 100 केस अभी भी पेंडिंग है, जिनकी सुनवाई चल रही है. काउंसलिंग के जरिए टूटे हुए परिवार को जोड़ने का काम किया जा रहा है.

पढ़ें- खटीमा: हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण पर चला पंजा, आज कोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट

वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा का कहना है कि इन दिनों महिला हेल्पलाइन में पति-पत्नी के विवाद के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं. अधिकतर मामलों में परिवार के लोगों को बैठाकर काउंसलिंग कराई जा रही है. महिला हेल्पलाइन में बढ़ती भीड़ और पेंडिंग मामलों को जल्द निपटारा हो, इसके लिए दो अतिरिक्त महिला सब इंस्पेक्टरों को भी महिला हेल्पलाइन में तैनात किया गया है. अधिकतर मामलों का महिला हेल्पलाइन में निपटारा करने का प्रयास किया जा रहा है. जहां दोनों पक्ष मानने की स्थिति में नहीं हैं वहां मुकदमे की कार्यवाही की जा रही है.

गौर हो कि लॉकडाउन के दौरान अधिकतर ऐसे मामले वहां देखे गये हैं जहां पति-पत्नी के बीच शादी को दो साल से कम समय हुआ है. पति की नौकरी चले जाने के बाद या घर की आमदनी खत्म हो जाने के बाद अधिकतर मामले सामने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.