हल्द्वानी: ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. हल्द्वानी की मुखानी पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को 8 कंप्यूटर, 2 लैपटॉप और 19 मोबाइल बरामद हुए हैं.
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हल्द्वानी के आनंदपुरी फेस 3 निवासी अंकिता शाह ने पिछले महीने मुखानी थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अंकिता शाह ने बताया था कि ऑफर ऑल टाइम नाम की वेबसाइट से उन्होंने एक हजार रुपए की जैकेट की खरीदारी की थी. इस दौरान उसने 23 हजार रुपए की ठगी हो गई थी.
पढ़ें- हरिद्वारः बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारकर लूटी नकदी, तफ्तीश शुरू
पुलिस ने केस को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान ने संगम विहार स्थित एक फ्लैट में छापामारी कर फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा. वहीं पुलिस ने तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया और उन्हें अपने साथ हल्द्वानी ले आई. पुलिस ने बताया कि तीनों फर्जी ऑनलाइन वेबसाइट चला कर लोगों से ठगी कर रहे थे.
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए दो आरोपी हरियाणा और एक दिल्ली का रहने वाला है. आरोपी का नाम नरेश कुमार, चेतन शर्मा और नागेंद्र है, जबकि राजेश उर्फ राजू नाम का एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.