ETV Bharat / state

शहीद सम्मान समारोह को विपक्ष ने बताया चुनावी स्टंट, बीजेपी पर साधा निशाना

हल्द्वानी में हो रहे शहीद सम्मान समारोह (shahid samman samaroh) पर विपक्षी दलों ने निशाना साधा है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने इसे चुनावी स्टंट बताया है.

opposition-called-martyrs-honor-ceremony-in-haldwani-an-election-stunt
शहीद सम्मान समारोह को विपक्ष ने बताया चुनावी स्टंट
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 4:40 PM IST

हल्द्वानी: रामलीला ग्राउंड में आज शहीद सम्मान समारोह (shahid samman samaroh) आयोजित किया गया. शहीद सम्मान समारोह में बीजेपी सरकार ने हल्द्वानी में शहीद और उनके परिजनों को सम्मानित किया. वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी के इस कार्यक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी और प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने मौजूदा सरकार को सैनिक परिवारों का सम्मान करना है तो उनकी समस्याओं का निदान करें. बीजेपी सरकार शहीदों का अपमान कर रही है. यह सरकार नौटंकी और झूठे आश्वासन दे रही है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया का कहना है कि शहीदों का अगर सम्मान करना चाहते हो तो उनके परिवारों के दु:ख सुख में भी साथ होना चाहिए. उत्तराखंड में 2022 का चुनाव नजदीक हैं. इसी कारण बीजेपी सरकार यह चुनावी जुमला दिखा कर वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रही है.

शहीद सम्मान समारोह को विपक्ष ने बताया चुनावी स्टंट

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड का विरोध: तीर्थ पुरोहितों की आक्रोश रैली, काली पट्टी बांधकर सचिवालय कूच

समाजवादी पार्टी के शोएब अहमद का कहना है कि शहीदों को सम्मान अच्छी बात है, लेकिन इसे राजनीतिक तौर पर नहीं लेना चाहिए. सपा का आरोप है कि जब चुनाव नजदीक आते हैं तब इसी तरीके से शहीदों सम्मान को याद किया जाता है. उनका कहना है शहीद सम्मान दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता था, लेकिन इस बार 2022 के चुनाव को देखते हुए इतना बड़ा भव्य आयोजन किया जा रहा है. यह सिर्फ बीजेपी की चुनावी रणनीति है.

हल्द्वानी: रामलीला ग्राउंड में आज शहीद सम्मान समारोह (shahid samman samaroh) आयोजित किया गया. शहीद सम्मान समारोह में बीजेपी सरकार ने हल्द्वानी में शहीद और उनके परिजनों को सम्मानित किया. वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी के इस कार्यक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी और प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने मौजूदा सरकार को सैनिक परिवारों का सम्मान करना है तो उनकी समस्याओं का निदान करें. बीजेपी सरकार शहीदों का अपमान कर रही है. यह सरकार नौटंकी और झूठे आश्वासन दे रही है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया का कहना है कि शहीदों का अगर सम्मान करना चाहते हो तो उनके परिवारों के दु:ख सुख में भी साथ होना चाहिए. उत्तराखंड में 2022 का चुनाव नजदीक हैं. इसी कारण बीजेपी सरकार यह चुनावी जुमला दिखा कर वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रही है.

शहीद सम्मान समारोह को विपक्ष ने बताया चुनावी स्टंट

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड का विरोध: तीर्थ पुरोहितों की आक्रोश रैली, काली पट्टी बांधकर सचिवालय कूच

समाजवादी पार्टी के शोएब अहमद का कहना है कि शहीदों को सम्मान अच्छी बात है, लेकिन इसे राजनीतिक तौर पर नहीं लेना चाहिए. सपा का आरोप है कि जब चुनाव नजदीक आते हैं तब इसी तरीके से शहीदों सम्मान को याद किया जाता है. उनका कहना है शहीद सम्मान दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता था, लेकिन इस बार 2022 के चुनाव को देखते हुए इतना बड़ा भव्य आयोजन किया जा रहा है. यह सिर्फ बीजेपी की चुनावी रणनीति है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.