ETV Bharat / state

हल्द्वानी के रसूखदारों के ऊपर करोड़ों का बकाया, प्रशासन ने जारी की टॉप 10 सूची

हल्द्वानी प्रशासन ने बकायेदारों से वसूली के लिए सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. तहसील प्रशासन ने सूची जारी कर बकायेदारों को नोटिस जारी कर दिया है. जिसके बाद नीलामी और कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 29, 2023, 10:19 AM IST

Updated : May 29, 2023, 10:56 AM IST

रसूखदारों के ऊपर करोड़ों का बकाया

हल्द्वानी: सरकारी पैसे नहीं जमा करने वाले बकायेदारों की तहसील प्रशासन ने सूची जारी की है. इस सूची में शहर के कई जाने-माने रसूखदार भी शामिल हैं. करोड़ों रुपए के सरकारी बकायेदारों से वसूली के लिए तहसील प्रशासन सख्त हो गया है. जिसके लिए तहसील में 10 बड़े बकायेदारों की लिस्ट भी चस्पा की है. तहसील प्रशासन ने अब बड़े बकायेदारों की नीलामी और कुर्की की कार्रवाई भी तेज कर दी है.

हल्द्वानी तहसीलदार संजय कुमार ने बताया कि हल्द्वानी तहसील क्षेत्र अंतर्गत करीब 250 बकायेदारों की आरसी कटी है. जिनसे करीब ₹10 करोड़ रुपए की सरकारी राजस्व की वसूली होनी है. इस वित्तीय वर्ष में करीब 10 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा गया है, जहां अभी तक 10% से अधिक की राजस्व की वसूली हो चुकी है. उन्होंने बताया कि पूर्व का भी अनेक लोगों के ऊपर करोड़ों रुपए बकाया है. पूर्व के चार ऐसे बड़े बकायेदारों हैं, जिनके ऊपर ₹8 करोड़ का बकाया है, जो मामला न्यायालय में होने के चलते विचाराधीन है.
पढ़ें-देहरादून में करोड़ों के बकायेदार हैं ISBT और बिग बाजार, हो सकते हैं सील

टॉप 10 बकायेदारों की लिस्ट जारी होने के बाद क्षेत्र में बकाएदारों में हड़कंप मचा है. राजस्व विभाग द्वारा जिन बकायेदारों की लिस्ट जारी की गई है. उनमें आबकारी विभाग, कुमाऊं मंडल विकास निगम, लोक निर्माण विभाग, बैंक, व्यापार कर और खनन के अलावा कई अन्य विभाग हैं, जिनसे बकायेदारी वसूल करनी है. तहसीलदार संजय कुमार ने बताया कि राजस्व वसूली के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. बकायेदारों को नोटिस जारी कर उनके भवन और भूमि कुर्क कर वसूली के प्रयास किए जा रहे हैं.

रसूखदारों के ऊपर करोड़ों का बकाया

हल्द्वानी: सरकारी पैसे नहीं जमा करने वाले बकायेदारों की तहसील प्रशासन ने सूची जारी की है. इस सूची में शहर के कई जाने-माने रसूखदार भी शामिल हैं. करोड़ों रुपए के सरकारी बकायेदारों से वसूली के लिए तहसील प्रशासन सख्त हो गया है. जिसके लिए तहसील में 10 बड़े बकायेदारों की लिस्ट भी चस्पा की है. तहसील प्रशासन ने अब बड़े बकायेदारों की नीलामी और कुर्की की कार्रवाई भी तेज कर दी है.

हल्द्वानी तहसीलदार संजय कुमार ने बताया कि हल्द्वानी तहसील क्षेत्र अंतर्गत करीब 250 बकायेदारों की आरसी कटी है. जिनसे करीब ₹10 करोड़ रुपए की सरकारी राजस्व की वसूली होनी है. इस वित्तीय वर्ष में करीब 10 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा गया है, जहां अभी तक 10% से अधिक की राजस्व की वसूली हो चुकी है. उन्होंने बताया कि पूर्व का भी अनेक लोगों के ऊपर करोड़ों रुपए बकाया है. पूर्व के चार ऐसे बड़े बकायेदारों हैं, जिनके ऊपर ₹8 करोड़ का बकाया है, जो मामला न्यायालय में होने के चलते विचाराधीन है.
पढ़ें-देहरादून में करोड़ों के बकायेदार हैं ISBT और बिग बाजार, हो सकते हैं सील

टॉप 10 बकायेदारों की लिस्ट जारी होने के बाद क्षेत्र में बकाएदारों में हड़कंप मचा है. राजस्व विभाग द्वारा जिन बकायेदारों की लिस्ट जारी की गई है. उनमें आबकारी विभाग, कुमाऊं मंडल विकास निगम, लोक निर्माण विभाग, बैंक, व्यापार कर और खनन के अलावा कई अन्य विभाग हैं, जिनसे बकायेदारी वसूल करनी है. तहसीलदार संजय कुमार ने बताया कि राजस्व वसूली के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. बकायेदारों को नोटिस जारी कर उनके भवन और भूमि कुर्क कर वसूली के प्रयास किए जा रहे हैं.

Last Updated : May 29, 2023, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.