रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के नए गर्जिया जोन में पर्यटकों को सफारी भ्रमण पर ले जाने के दौरान जिप्सी चालक की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. चालक को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह टेड़ा रोड निवासी नवीन चंद्र तिवारी (65) कॉर्बेट पार्क में गर्जिया रिंगोड़ा वाला जोन में पर्यटकों को घुमा रहे थे. रिंगोड़ा चोड़ के पास पहुंचते ही अचानक उनके सीने में तेज दर्द हो उठा. किसी तरह उन्होंने जिप्सी को साइड लगाया और उसके बाद वो नीचे लुढ़क गये.
पढ़ें- दुखद: अल्मोड़ा के महिला अस्पताल में ICU के अभाव में गर्भवती की मौत
पीछे से आ रहे अन्य जिप्सी चालकों ने नवीन चंद्र को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक नवीन की 3 बेटियां हैं. जिप्सी चालक की मौत के बाद कॉर्बेट प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर 65 वर्षीय बुजुर्ग कॉर्बेट पार्क में चालक के पद पर कैसे तैनात है. क्योंकि जब चालक के साथ यह घटना हुई थी उस समय जिप्सी में काफी पर्यटक बैठे हुए थे, जिससे कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी.