रामनगर: अज्ञात वाहन की टक्कर से गुलदार के शावक की मौत हो गई. रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिम के अंतर्गत पड़ने वाले मंगलार गांव के पास अज्ञात वाहन ने गुलदार के शावक को टक्कर मार दी.
तराई पश्चिमी वन प्रभाग के मंगलार क्षेत्र के पास ग्रामीणों को घायल अवस्था में गुलदार का शावक दिखा. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने शावक को रेस्क्यू कर चिकित्सालय पहुंचाया.
उपचार के दौरान शावक की मौत हो गई. तराई पश्चिमी वन प्रभाग के एसडीओ शिशुपाल रावत ने बताया कि देर रात उन्हें सूचना मिलने पर शावक का रेस्क्यू कर वह इलाज के लिए रानीबाग ले जा रहे थे. रामनगर में ही शावक की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में रेंगने वाले जीवों के लिए बना पहला अनोखा पुल, जानें खासियत
शिशुपाल ने बताया कि गुलदार के शावक की किसी अज्ञात वाहन के टकराने से मौत हुई होगी. यह गुलदार की मादा शावक थी. जिसकी उम्र 3 माह थी.