हल्द्वानी: बनभूलपुरा पुलिस ने गुजरात के जहरखुरानी गिरोह के सदस्य दंपति को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दंपत्ति मूल रूप से नेपाल के रहने वाले हैं. जो हल्द्वानी में पिछले 4 सालों से छुपकर रह रहे थे. यह दंपत्ति शातिर किस्म के जहरखुरानी गिरोह के सदस्य हैं. जो ट्रेनों और बसों में लोगों को जहरखुरानी के माध्यम से लूटा करते थे.
बनफूलपुरा थाना प्रभारी आसिफ खान ने बताया कि मूल रूप से नेपाल के रहने वाले दंपत्ति पति पत्नी पारो और तिलक गुजरात के सूरत में जहरखुरानी से लोगों को लूटने का काम करते थे. साल 2013 में लूट के एक मामले में दंपत्ति जमानत पर छूटने के बाद से फरार चल रहे थे. जो हल्द्वानी में पिछले 4 सालों से रह रहे थे.
थाना प्रभारी ने बताया की गुजरात पुलिस ने संपर्क किया और बताया कि हल्द्वानी में बनभूलपुरा क्षेत्र में गुजरात के अंदर जहर खुरानी के मामले में वांछित पति-पत्नी छुपे हैं. जिसके बाद बनभूलपुरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की छानबीन की और लगातार गुजरात पुलिस से संपर्क बनाते हुए मुखबिर की मदद लेते हुए गफूर बस्ती से पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो पिछले 4वर्षों से हल्द्वानी में आकर छुप गए थे.
पढ़ें- इन्हें हरिद्वार में आबकारी अधिकारी बनाना चाहते हैं यतीश्वरानंद, मंत्री का पत्र हुआ वायरल
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद गुजरात पुलिस दोनों आरोपियों अपने साथ ले गई.