ETV Bharat / state

खेलते-खेलते डंपर से गिरी मासूम, बच्ची की मौत, परिजनों ने बताया एक्सीडेंट

हल्द्वानी में एक बच्ची की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्ची की मौत डंपर की चपेट में से हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
हल्द्वानी में बच्ची की मौत
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 9:53 PM IST

हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के गौला नदी आंवला खनन निकासी गेट के पास खड़े डंपर के पास घायल अवस्था में एक 6 वर्षीय बच्ची मिली. जिसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. पूरे मामले में पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि गौला नदी खनन निकासी कार्य करने वाले ख्याली राम आंवला गेट के पास मजदूरी करते हैं. रविवार को उनकी छह साल की बेटी मोनिका अन्य बच्चों के साथ नदी किनारे खेल रही थी. आसपास डंपर खड़े थे. जहां मोनिका घायल अवस्था में पाई गई. आनन-फानन में परिजन उसे बेस अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मोनिका को मृत घोषित दिया. प्रथम दृष्टया पाया गया कि संभवत मोनिका खेलते हुए डंपर से नीचे गिर गई होगी, जिससे उसे चोट लग गई होगी. लेकिन परिजन इसे एक्सीडेंट बता रहे हैं.

पढ़ें- चारधाम यात्रा के लिए SDRF ने बदली रणनीति, पैदल मार्गों पर जवानों की तैनाती

फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई हैं. फिलहाल पुलिस बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची के सिर में चोट लगी है. इसके अलावा उसके नाक और मुंह से भी खून बह रहा था.परिजनों को आशंका है कि बच्ची डंपर की चपेट में आई होगी. जिससे उसकी मौत हुई है.

वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय मेहता ने कहा शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है. मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के गौला नदी आंवला खनन निकासी गेट के पास खड़े डंपर के पास घायल अवस्था में एक 6 वर्षीय बच्ची मिली. जिसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. पूरे मामले में पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि गौला नदी खनन निकासी कार्य करने वाले ख्याली राम आंवला गेट के पास मजदूरी करते हैं. रविवार को उनकी छह साल की बेटी मोनिका अन्य बच्चों के साथ नदी किनारे खेल रही थी. आसपास डंपर खड़े थे. जहां मोनिका घायल अवस्था में पाई गई. आनन-फानन में परिजन उसे बेस अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मोनिका को मृत घोषित दिया. प्रथम दृष्टया पाया गया कि संभवत मोनिका खेलते हुए डंपर से नीचे गिर गई होगी, जिससे उसे चोट लग गई होगी. लेकिन परिजन इसे एक्सीडेंट बता रहे हैं.

पढ़ें- चारधाम यात्रा के लिए SDRF ने बदली रणनीति, पैदल मार्गों पर जवानों की तैनाती

फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई हैं. फिलहाल पुलिस बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची के सिर में चोट लगी है. इसके अलावा उसके नाक और मुंह से भी खून बह रहा था.परिजनों को आशंका है कि बच्ची डंपर की चपेट में आई होगी. जिससे उसकी मौत हुई है.

वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय मेहता ने कहा शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है. मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.