ETV Bharat / state

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के सामने कूड़े में मिला भ्रूण, गर्भपात कर फेंकने की आशंका - हल्द्वानी ताजा समाचार टुडे

हल्द्वानी में राजकीय मेडिकल कॉलेज के सामने चार महीने के बच्चे का भ्रूण मिला है. पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

Haldwani
Haldwani
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 3:27 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब मेडिकल कॉलेज के गेट के सामने बच्चे का भ्रूण मिला. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लिया.

जानकारी के मुताबिक रामपुर रोड पर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज गेट के सामने सुबह नगर निगम के कर्मचारी सड़क की सफाई करने के साथ ही कूड़ा उठा रहे थे. तभी एक कर्मचारी की नजर कूड़े के ढेर में पड़े भ्रूण पर पड़ी. उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी.
पढ़ें- हल्द्वानी: पति से हुई अनबन तो गर्भवती ने खाया जहर, इलाज के दौरान महिला और शिशु की मौत

जनकारी मिलते ही मेडिकल चौकी प्रभारी अनिल आर्य मौके पर पहुंचे और भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस के मुताबिक भ्रूण अभी पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ था. भ्रूण करीब 4 महीने का लग रहा है.

चौकी प्रभारी अनिल आर्य ने कहा कि इलाके में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे पता चल सके कि यहां पर ये भ्रूण कौन फेंक कर गया है. मामले की जांच की जा रही है, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि अब से करीब दो महीने पहले ही बरेली रोड पर एक नवजात बच्चा सड़क किनारे मिला था. पुलिस अभीतक उस मामले में किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. अभीतक आरोपी का पता नहीं लगा पाई है.

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब मेडिकल कॉलेज के गेट के सामने बच्चे का भ्रूण मिला. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लिया.

जानकारी के मुताबिक रामपुर रोड पर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज गेट के सामने सुबह नगर निगम के कर्मचारी सड़क की सफाई करने के साथ ही कूड़ा उठा रहे थे. तभी एक कर्मचारी की नजर कूड़े के ढेर में पड़े भ्रूण पर पड़ी. उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी.
पढ़ें- हल्द्वानी: पति से हुई अनबन तो गर्भवती ने खाया जहर, इलाज के दौरान महिला और शिशु की मौत

जनकारी मिलते ही मेडिकल चौकी प्रभारी अनिल आर्य मौके पर पहुंचे और भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस के मुताबिक भ्रूण अभी पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ था. भ्रूण करीब 4 महीने का लग रहा है.

चौकी प्रभारी अनिल आर्य ने कहा कि इलाके में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे पता चल सके कि यहां पर ये भ्रूण कौन फेंक कर गया है. मामले की जांच की जा रही है, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि अब से करीब दो महीने पहले ही बरेली रोड पर एक नवजात बच्चा सड़क किनारे मिला था. पुलिस अभीतक उस मामले में किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. अभीतक आरोपी का पता नहीं लगा पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.