हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से चार डॉक्टरों का तबादला राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के लिए कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस की मान्यता प्रदान करने के उद्देश्य से यहां से चार डॉक्टरों को भेजा गया है. तबादले का आदेश स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी की ओर से जारी किया गया है. फिलहाल यह ट्रांसफर एक साल के लिए किए गए हैं.
हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अनामिका जसवाल, फिजियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र कुमार द्विवेदी, असिस्टेंट प्रोफेसर पूनम कुमारी और बायोकेमेस्ट्री विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संगीता सिंह का ट्रांसफर किया गया है.
पढ़ें- 50 लाख रुपए की अफीम के साथ तीन गिरफ्तार, पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे
बताया जा रहा है कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस की मान्यता प्रदान करने के उद्देश्य से शासन ने यहां के चार डॉक्टरों का ट्रांसफर अल्मोड़ा किया है. बता दें कि इससे पहले हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के 7 डॉक्टरों का तबादला अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में किया गया था, जिसमें से दो डॉक्टरों ने अभीतक ज्वॉइन नहीं किया है, जबकि एक डॉक्टर ने इस्तीफा दे दिया.