रामनगर: प्रयास सेवा संस्था और पूर्व कांग्रेस विधायक रणजीत सिंह रावत के द्वारा जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की गयी. इस दौरान क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. पूर्व विधायक ने भवानीगंज में घर-घर जाकर बच्चों को बिस्किट और टॉफियां बांटीं.
कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कोई भूखा ना रहे, भूखा ना सोए के प्रयास के तहत 41वें दिन भी जरूरतमंदों को घर-घर जाकर राशन वितरित किया. धर्मपुर औलिया, नरसिंहपुर एरडा, हाथीडंगर क्षेत्र में राहत सामग्री बांटी गई. इसके साथ ही पूर्व विधायक ने बच्चों को भी बिस्किट और टॉफियां वितरित कीं.
पढ़ें- एंबुलेंस सेवाः कोरोना संकट में कहीं निभाया फर्ज या कहीं खूब काटी चांदी, जानिए कैसे हुआ ये सब
वहीं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि बच्चों के चेहरे पर इस लॉकडाउन में बिस्किट और टॉफियां पाकर खुशी दिखाई दी. उन्होंने कहा कि इस दौरान जरूरतमंद भी राशन पाकर खुश दिखे.