हल्द्वानीः लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के देवरामपुर के जंगल में ड्यूटी को गए वन दरोगा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला है. इस घटना के बाद से वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज में तैनात इस वन कर्मी का शव जंगल में गुज्जर खत्ते के पास पेड़ में लटका मिला.
मिली जानकारी के अनुसार, गौला रेंज का वन दरोगा किशोर धपोला शनिवार सुबह ड्यूटी के लिए जंगल में गया था. तब से वह वापस नहीं लौटा. अनहोनी होने से आशंकित परिजनों व वन कर्मियों ने रात्रि में ही वन दरोगा की तलाश शुरू की, लेकिन पूरी रात किशोर का कुछ पता नहीं लगा. आज सुबह रोखड़ गुज्जर खत्ता के पास किशोर का शव पेड़ में रस्सी से लटका हुआ मिला. जिसके बाद वन कर्मी और परिजन हक्के बक्के रह गए. कुछ ही देर में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया.
पढ़ेंः हल्द्वानी: फाइलों में धूल फांक रही बाढ़ सुरक्षा योजना, RTI से हुआ खुलासा
लालकुआं कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत किन परिस्थितियों में हुई है. पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.