कालाढूंगी: यूनी डिजास्टर मैनेजमेंट एंड रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा 20 करोड़ की लागत से धमोला में फ्लोर मिल खुलने का रास्ता साफ हो गया है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने राजस्व विभाग, विकासखंड कोटाबाग और अन्य संस्थाओं के साथ विचार विमर्श किया गया. वहीं मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि बेरोजगार महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से फ्लोर मिल खोला जा रहा है.
नैनीताल जनपद के मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मिल को खोला जाना है. जिला प्रशासन द्वारा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत धमोला में खुलने वाली आटा फ्लोर मिल के लिए संभावनाएं तलाशने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों और संस्थाओं के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया जा रहा है. जिसकी लागत लगभग 20 करोड़ रुपए होगी.
ये भी पढ़े: हल्द्वानी: खनन निकासी के लिए नदियों का हुआ सर्वे, हरकत में आया विभाग
वहीं मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बताया मिल खोलने के बाद क्षेत्रीय कृषकों से ही गेहूं की खरीद की जा सकेगी. इस दौरान तहसीलदार पूनम पंत, विकासखंड कोटाबाग, उद्योग, कृषि, राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.