रामनगर: कोसी नदी के कालूसिद्ध गेट के धर्म कांटे पर दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर फायर झोंक दी. हांलाकि युवक के अचानक झुक जाने से उसकी जान बच गई. बताया जा रहा है कि जिसके बाद आरोपी ने युवक को कार से कुचलने का भी प्रयास किया. लेकिन किसी तरह युवक ने अपनी जान बचाई. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं आरोपी अपनी कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया है.
घायल शमशेर ने बताया धर्म कांटा संचालक ने उसकी खनन पर लगी गाड़ियों से हर गाड़ी पर 100 रूपये अतिरिक्त लेने की बात कही. जिसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में बहस हो गई. इसी दौरान अंकुर ने उसपर गोली चला दी.
ये भी पढ़े: गुमशुदा शिक्षक को पुलिस ने किया बरामद, परिजनों को किया सुपुर्द
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.