हल्द्वानीः काठगोदाम थाना क्षेत्र के काठगोदाम हैड़ाखान मार्ग पर अचानक चलती कार में आग लग गई. जिससे कार धू-धू कर जलने लगी. गनीमत रही कि कार चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई. जिससे बड़ा हादसा टल गया.
जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी के रामपुर रोड निवासी ललित डालाकोटी कार से हेड़ाखान मंदिर की ओर जा रहा था. तभी काठगोदाम थाने से कुछ दूरी पर चढ़ाई पर कार में अचानक आग लग गई. कार में आग की लपटें निकलता देख ललित ने तत्काल गाड़ी खड़ी और छलांग लगा दी. गनीमत रही कि कार चालक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
वहीं, बीच सड़क में कार में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया. हालांकि, काफी देर बाद अग्निशमन की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी.
ये भी पढ़ेंः MBPG College Haldwani: छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि छत पर चढ़ीं, कॉलेज में ABVP के अधिवेशन का कर रहीं विरोध
काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है कि कार चालक सुरक्षित है. प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि ज्यादा गर्म होने के चलते कार के अगले हिस्से में आग लग गई. फिलहाल, नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
बता दें कि पहाड़ों पर आमतौर पर कारों में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन अग्निशमन की गाड़ी के समय पर न पहुंचने पर वाहनों को काफी नुकसान पहुंचता है. बताया जा रहा है कि फोन करने के घंटों बाद अग्निशमन का वाहन पहुंचा. तब तक कार जलकर पूरी तरह से खाक हो गई थी.