रामगनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे क्षेत्रों में अक्सर जंगली जानवरों की दस्तक देखने के मिलती है. वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगे कोसी बैराज के समीप बाईपास पुल पर आज सुबह बाघ की चहलकदमी से लोग खौफजदा हैं. सुबह मॉर्निग वॉक पर निकले लोगों ने बाघ को देखे जाने के बाद वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना की. जिसके बाद वन महकमे ने गश्त बढ़ा दी है.
गौर हो कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे क्षेत्रों में जंगली जानवरों की दस्तक से दहशत बनी रहती है. आज सुबह सुबह मॉर्निग वॉक पर निकले लोगों ने बाघ को देखे जाने के बाद वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना की. बाघ रामनगर के नए बाईपास पुल के पास लगातार दिखाई दे रहा है. बाघ की दस्तक से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है.
पढ़ें-गुलदार की चहलकदमी से खौफजदा ग्रामीण, वन विभाग से लगाई गुहार
वहीं, वन प्रभाग रामनगर के डीएफओ चंद्र शेखर जोशी ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि आबादी क्षेत्र कोसी बैराज के पास जो नया बाईपास पुल है उसके समीप लगातार बाघ देखा जा रहा है. सूचना मिलने पर उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों की गश्त बढ़ा दी है और बाघ के हर मूवमेंट पर नजर रखीं जा रही है. उन्होंने लोगों को मॉर्निग वॉक पर न निकलने की सलाह दी है.