रामनगर: ग्राम सभा बसई के पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा नैनीताल जनपद के अंतर्गत मनरेगा के तहत कार्य करवाए गए थे. जिसका अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है. इसको लेकर पूर्व प्रधान शेखर चंद्र ने कहा कि विकास खंड के अधिकारियों ने उनके द्वारा कराए गए कार्यों का भुगतान अभी तक नहीं किया है. जबकि संबंधित शिकायत कई बार उच्चधिकारियों से भी कर दी है. लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया है. इसको लेकर विकास खंड कार्यालय रामनगर के बाहर पिता-बेटी धरने पर बैठे हैं.
पूर्व प्रधान ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके द्वारा किए गए कार्यों का 15 दिनों के अंदर भुगतान नहीं किया गया तो वह विकासखंड रामनगर कार्यालय में आत्मदाह जैसा कदम उठाने में भी देर नहीं करेंगे.
पढ़ें: राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग
खंड विकास अधिकारी नारायण दत्त भट्ट ने कहा कि उनके द्वारा कर्मचारियों से इनके भुगतान संबंधी सूचना दी गई, तो पता लगा कि तीन कामों का इनको भुगतान हो चुका है. दो कार्यों का पैसा अभी प्रगति पर है.